Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam: करीमगंज में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव, धारा 144 लागू

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 09:42 AM (IST)

    Assam असम के करीमगंज में बजरंग दल के कार्यकर्ता सांभी कोइरी की हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

    Hero Image
    Assam: करीमगंज में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव

    करीमगंज (असम), एजेंसी। असम के करीमगंज जिले में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। एहतियात के तौर पर जिले के कुछ हिस्सों में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 वर्षीय कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या

    गौरतब है कि करीमगंज से करीब 50 किलोमीटर दूर लोवाइरपुआ इलाके में 16 वर्षीय सांभू कोइरी की शनिवार शाम हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। ये हमला उस वक्त हुआ जब सांभू पड़ोसी जिले हाइलाकांडी में बजरंग दल के तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप से लौट रहा था। हमले में बुरी तरह घायल हुए सांभू को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    गुस्साए लोगों ने थाना घेरा

    वहीं, इस घटना से गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव किया। लोगों ने सांभू के हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग की और हंगामा किया। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इलाके में विशेष पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।

    ये भी पढ़ें:

    चमचमाते एक्सप्रेस-वे, विश्वस्तरीय रेलवे और आधुनिक एयरपोर्ट नए साल में बनाएंगे सफर सुहाना

    Fact Check: राहुल गांधी की फिसली थी जुबान, लेकिन अगले पल कर लिया था सुधार, अधूरा वीडियो वायरल