बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर एक्टिव करने की हुई कोशिश, दिल्ली से एक युवक गिरफ्तार; साइबर ठगी करने की फिराक में था आरोपी
मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके रियल एस्टेट फर्म से जुड़े मोबाइल नंबर को फिर से एक्टिव करने का प्रयास किया गया। उनकी बेटी अर्शिया सिद्दीकी की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने दिल्ली से एक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी साइबर ठगी के लिए नंबर एक्टिव कराना चाहता था।
जेएनएन, मुंबई। राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके मोबाइल नंबर को फिर से एक्टिव करने की कोशिश की गई। बाबा सिद्दीकी का यह नंबर उनके पारिवारिक व्यवसाय रियल एस्टेट फर्म से जुड़ा था।
मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी की ओर से जब सत्यापन के लिए बाबा सिद्दीकी की पत्नी के नाम पर ईमेल आया तो मामला उजागर हुआ। बाबा सिद्दीकी की बेटी अर्शिया सिद्दीकी की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने दिल्ली से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि साइबर ठगी करने के लिए आरोपित नंबर एक्टिव कराने की कोशिश कर रहा था।
दिल्ली के बुराड़ी से युवक गिरफ्तार
मामले में बांद्रा पुलिस ने दिल्ली के बुराड़ी इलाके से आरोपित विवेक साबरवाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस युवक को पूछताछ के लिए मुंबई लेकर आइ। पुलिस ने बताया कि साबरवाल ने बाबा सिद्दीकी के नाम पर नया सिम कार्ड प्राप्त कर नंबर को फिर से सक्रिय करने की कोशिश की। वह इस नंबर के जरिए साइबर धोखाधड़ी करना चाहता था।
पहले भी एक्टिव किए थे कई मृतक व्यक्तियों के नंबर
सबरवाल को पहले भी दिल्ली पुलिस द्वारा कई बार मृत व्यक्तियों के सिम कार्ड को फिर से सक्रिय करने के लिए गिरफ्तार किया गया है, जिनके मोबाइल नंबर उनके परिवारों द्वारा निष्कि्रय नहीं किए गए थे। पुलिस ने कहा कि आरोपित पहले भी साइबर अपराध के मामलों में शामिल रहा है। मौजूदा समय में वह एक अन्य साइबर अपराध के मामले में जमानत पर बाहर था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस धोखाधड़ी में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।