Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भगवान और समाज के लिए तुम...' लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने कैसे किया शूटर का ब्रेनवॉश? आरोपी शिवा ने खोले चौंकाने वाले राज

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 09:21 AM (IST)

    Baba Siddique case एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा ने बताया कि वह और दूसरा शूटर धर्मराज एक ही गांव के रहने वाला है। वह मुंबई में कबाड़ का कारोबार करता था। उसकी व शुभम लोनकर की दुकानें अगल-बगल थीं। शुभम ने उसकी बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैप चैट के जरिये लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से कराई थी।

    Hero Image
    Baba Siddique case: बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर शिवा ने अहम जानकारी दी है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddique Murder case) के मुख्य आरोपी शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच को कई सनसनीखेज जानकारी दी है।

    उसने एसटीएफ को बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन दिनों तक बाबा सिद्दीकी की रेकी की और दशहरा वाले दिन मौका मिलते ही उनकी हत्या कर दी।

    स्नैप चैट के जरिये अनमोल बिश्नोई ने की थी शिवा से बात

    शिवा ने बताया कि वह और दूसरा शूटर धर्मराज एक ही गांव के रहने वाले हैं। वह मुंबई में कबाड़ का कारोबार करता था। उसकी व शुभम लोनकर की दुकानें अगल-बगल थीं। शुभम ने उसकी बात  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैप चैट के जरिये लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या के लिए दस लाख रुपये देने का वादा किया था। साथ ही कहा था कि हत्या के बाद भी हर महीने कुछ न कुछ राशि मिलती रहेगी।

    यासीन ने शिवा को दिलाया था फोन

    पुलिस अपराध शाखा के सूत्रों ने बताया कि अनमोल ने उससे कहा कि वह जो करने जा रहा है, वह "भगवान और समाज" के लिए है।। उसने बताया कि हत्या के लिए शुभम व यासीन ने उसे हथियार, मोबाइल फोन व सिम उपलब्ध करवाए थे। हत्या के बाद बात करने के लिए अलग मोबाइल फोन व सिम भी दिए गए थे।

    हत्या करने के बाद कहां-कहां गया शिवा?

    बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के बाद शिव कुमार गौतम ने तुरंत अपनी शर्ट बदल ली और भीड़ में गायब हो गया, ताकि कोई उसे पहचान न सके। इसके बाद वो घटनास्थल से कुर्ला तक ऑटो से गया और फिर वहां से लोकल ट्रेन से ठाणे चला गया। ठाणे से वह पुणे के लिए ट्रेन में सवार हुआ और यात्रा के दौरान अपना मोबाइल फोन वहीं फेंक दिया।

    फिर वो करीब सात दिन तक पुणे में रहा। इसके बाद ट्रेन से उत्तर प्रदेश के झांसी चला गया। झांसी के बाद वो लखनऊ रवाना हो गया। इसके बाद लखनऊ में उसने नया फोन खरीदा फिर दूसरे साथियों से उसने संपर्क करने की कोशिश की।

    वैष्णो देवी भी जाने वाला था शिवा 

    शिवा ने यह भी बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के बाद उसकी योजना पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन और फिर देश से भागने से पहले जम्मू में वैष्णो देवी जाने की थी। नेपाल भेजने में कुछ लोग उसकी मदद करने वाले थे।

    शिवा को नेपाल भागने में मदद करने के आरोप में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेशेन्द्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था। 

    यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: एसटीएफ ने किया खुलासा, शूटर शिवा बोला- मैंने पहली बार गोलियां चलाईं…वारदात के बाद मैं वहां था