Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा बर्फानी के दर्शन करने वालों का आंकड़ा पहुंचा ढाई लाख के करीब

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Thu, 26 Jul 2018 08:19 AM (IST)

    यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर जम्मू से बुधवार सुबह 1007 श्रद्धालुओं का जत्था पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ।

    बाबा बर्फानी के दर्शन करने वालों का आंकड़ा पहुंचा ढाई लाख के करीब

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। बाबा अमरनाथ यात्रा के 28वें दिन 4502 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इसके साथ ही बाबा के द्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 246667 पहुंच गई। गुरुवार को यात्रा ढाई लाख का आंकड़ा पार कर जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर जम्मू से बुधवार सुबह 1007 श्रद्धालुओं का जत्था पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ। इनमें 720 पुरुष, 201 महिलाएं और 86 साधु शामिल थे। उधर, बारिश के बीच पहलगाम व बालटाल दोनों मार्गो से 6146 श्रद्धालु पवित्र गुफा की तरफ रवाना किए गए। पहलगाम से 2389, जबकि बालटाल के रास्ते से 3757 श्रद्धालु पवित्र गुफा की तरफ रवाना हुए।

    एक और श्रद्धालु की मौत

    बाबा अमरनाथ के दर्शन को आए एक और श्रद्धालु की मौत हो गई। इसके साथ ही यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या 35 हो गई। बुधवार तड़के बालटाल आधार शिविर में ठहरी 67 वर्षीय एम राधा निवासी जिला कुरदा, ओडिशा ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की। उन्हें तुरंत निकटवर्ती आधार शिविर पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, हृदयगति रुकने से उसकी मौत हो गई।

    लंगर सेवादार की जान गई

    बाबा अमरनाथ यात्रा के सिलसिले में बालटाल आधार शिविर में स्थापित एक लंगर के सेवादार की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी पहचान 30 वर्षीय राजन निवासी लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई है। वह कुछ दिन पहले यात्रा के लिए कश्मीर आया था।

    बालटाल के रास्ते पवित्र गुफा के दर्शन कर लौट आया था। लौटने के बाद बालटाल आधार शिविर में स्थापित श्री शिव शंभु शिव मंडल में बतौर सेवादार काम शुरू कर दिया। बीते दस दिनों से वह सेवादार के तौर पर वहां काम कर रहा था। बुधवार सुबह उसका शव मिला। उसके गले पर रस्सी के निशान पाए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner