Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya Ram Mandir: TTD ने राम मंदिर में किया कतार प्रबंधन का प्रदर्शन, राम मंदिर ट्रस्ट के निमंत्रण पर टीम गई थी आयोध्या

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 18 Feb 2024 05:00 AM (IST)

    तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की एक टीम ने शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद उमड़ रही भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने लिए कतार प्रबंधन करके दिखाया। टीटीडी की टीम राम मंदिर ट्रस्ट के निमंत्रण पर अयोध्या गई थी जिससे यह बताया जा सके कि मंदिर में प्रतिदिन आने वाले भक्तों की भीड़ का प्रबंधन कैसे किया जाए।

    Hero Image
    TTD ने राम मंदिर में किया कतार प्रबंधन का प्रदर्शन। फाइल फोटो।

    पीटीआई, तिरुपति। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की एक टीम ने शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद उमड़ रही भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने लिए कतार प्रबंधन करके दिखाया।

    राम मंदिर ट्रस्ट के निमंत्रण पर टीम गई थी आयोध्या

    टीटीडी की टीम राम मंदिर ट्रस्ट के निमंत्रण पर अयोध्या गई थी, जिससे यह बताया जा सके कि मंदिर में प्रतिदिन आने वाले भक्तों की भीड़ का प्रबंधन कैसे किया जाए। इस टीम का नेतृत्व टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई मामलों पर साझा की जानकारी

    रेड्डी और अन्य टीटीडी अधिकारियों ने राम मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधियों को यातायात, कतार प्रबंधन से संबंधित जानकरी दी। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि रेड्डी के नेतृत्व वाली टीम ने एक उच्च स्तरीय बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के प्रतिनिधियों को भक्तों की आमद के नियमन और कतार प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।

    कतार प्रबंधन के संबंध में दिए कई सुझाव

    टीटीडी इंजीनियरिंग अधिकारियों ने कतार प्रबंधन के संबंध में कई सुझाव दिए। टीटीडी तिरुपति में श्रीवेंकटेश्वर मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है। यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं। लेकिन, यहां भीड़ के प्रबंधन की बहुत अच्छी व्यवस्था है। इसी अनुभव और प्रबंधन के जरिये राम मंदिर में भी प्रतिदिन आने वाले भक्तों को बहुत ही सुगमता से दर्शन कराया जा सकेगा।

    यह भी पढ़ेंः जासूसी उद्देश्यों के लिए नहीं है NASA के साथ संयुक्त उपग्रह मिशन, INSAT-3D सैटेलाइट लॉन्च के बाद बोले ISRO प्रमुख एस सोमनाथ