Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ayman al-Zawahiri Killing: तमिलनाडु में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और यहूदी बस्तियों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

    By Achyut KumarEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2022 02:07 PM (IST)

    Ayman al-Zawahiri killing तमिलनाडु में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और यहूदी बस्तियों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ऐसा अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी की मौत को देखते हुए किया गया है।

    Hero Image
    Ayman al-Zawahiri Killing: तमिलनाडु में अमेरिकी दूतावास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई (फाइल फोटो)

    चेन्नई, एजेंसी। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अलर्ट पर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और डिंडीगुल में यहूदी बस्ती की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यह 31 जुलाई को अफगानिस्तान के काबुल में अमेरिकी ड्रोन हमले में अल कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी की हत्या के बाद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय एजेंसियों ने राज्य पुलिस को अन्य पश्चिमी देशों के वाणिज्य दूतावासों के अलावा अमेरिका और इजरायली मिशनों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए इनपुट दिए हैं। एजेंसियों ने पुलिस को विदेशी मिशनों के सामने गश्त बढ़ाने का भी निर्देश दिया है।

    सोशल मीडिया पोस्ट पर रखी जा रही निगरानी

    गाजा में फिलिस्तीनी बस्तियों में हाल ही में हुए इजरायली हवाई हमले के बाद, जिसमें छह बच्चों सहित 30 लोगों की जान चली गई, केंद्र ने यहूदी प्रतिष्ठानों में कड़ी सुरक्षा का निर्देश दिया है। राज्य पुलिस सूत्रों के अनुसार, राज्य पुलिस की विशेष साइबर अपराध शाखा कई व्यक्तियों और संगठनों के सोशल मीडिया पोस्ट पर कड़ी निगरानी रख रही है। 

    पुलिस प्रमुख ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

    तमिलनाडु के पुलिस प्रमुख सी. सिलेंद्रबाबू ने 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले सुरक्षा उपायों पर महानिरीक्षक और उससे ऊपर के पुलिस अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

    सैफ अल अदल को चुना गया अलकायदा का नया प्रमुख

    बता दें, संयुक्त राज्य अमेरिका ने एक ड्रोन हमले में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मौजूद अलकायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी को मार गिराया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसकी जानकारी दी थी। जवाहिरी की जगह पर अब बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देने में माहिर सैफ अल अदल को अलकायदा का प्रमुख चुना गया है, जो आपरेशन मास्टर के रूप में जाना जाता है।

    अयमान अल-जवाहिरी ने ही 11 सितंबर 2001 में अमेरिका में हुए हमलों के विमानों को हाईजैक करने में मदद की थी। जवाहिरी से पहले अमेरिका ने अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन को भी पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था। उसने ही 2001 में वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर पर हुए हमले को अंजाम दिया था।