Move to Jagran APP

Ayesha suicide case: आयशा मामले में राजस्‍थान के पाली से पति गिरफ्तार, आत्‍महत्‍या से पहले का मार्मिक वीडियो हुआ था वायरल

अहमदाबाद की आयशा बानो मकरानी (23) के आत्‍महत्‍या मामले में गुजरात पुलिस ने फरार पति और आरोपी आरिफ खान को राजस्थान के पाली से गिरफ्तार कर लिया है। अहमदाबाद के वातवा में अल्मीना पार्क की रहने वाली आयशा ने एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया था।

By Arun kumar SinghEdited By: Published: Tue, 02 Mar 2021 04:21 PM (IST)Updated: Tue, 02 Mar 2021 06:25 PM (IST)
Ayesha suicide case: आयशा मामले में राजस्‍थान के पाली से पति गिरफ्तार, आत्‍महत्‍या से पहले का मार्मिक वीडियो हुआ था वायरल
आयशा (23) आत्‍महत्‍या मामले में गुजरात पुलिस ने फरार पति आरिफ खान को पाली से गिरफ्तार कर लिया है

अहमदाबाद, एजेंसी। अहमदाबाद की आयशा बानो मकरानी (23) के आत्‍महत्‍या मामले में गुजरात पुलिस ने फरार पति और आरोपी आरिफ खान को राजस्थान के पाली से गिरफ्तार कर लिया है। अहमदाबाद के वातवा में अल्मीना पार्क की रहने वाली आयशा ने एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया था और फिर 25 फरवरी दोपहर को साबरमती नदी में कूद गई। बाद में वह वीडियो वायरल हो गया था। इस मामले में कथित तौर पर पति द्वारा उत्पीड़न का मामला सामने आया है, उनकी शादी 2018 में हुई  थी। आरिफ खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। 

loksabha election banner

साबरमती रिवरफ्रंट वेस्ट पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक वीएम देसाई ने कहा कि आरिफ खान को राजस्थान के पाली से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले एक पुलिस टीम जालौर उसके निवास  पहुंची थी, जहां वह नहीं मिला। बाद में हमने आरोपी को पाली से पकड़ लिया। उसे ट्रांजिट रिमांड पर मंगलवार को अहमदाबाद लाया जाएगा। 

2018 में हुई थी शादी

आयशा आईसीआईसीआई बैंक म्यूचुअल फंड डिवीजन की कर्मचारी थी और अहमदाबाद के रिलीफ रोड स्थित एसवी कॉमर्स कॉलेज में अर्थशास्त्र में एमए की अंतिम वर्ष की छात्रा थी। उसने 6 जुलाई 2018 को खनन विभाग में काम करने वाले आरिफ से शादी की थी। हालांकि, आरिफ द्वारा कथित शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के कारण आयशा 10 मार्च, 2020 से वातवा में रह रही थी। शिकायत के मुताबिक, शादी के कुछ दिनों में आरिफ के परिवारवाले दहेज की मांग करने लगे। उस साल दिसंबर में आयशा घर वापस आ गई लेकिन समुदाय के लोगों के दखल के बाद वह वापस चली गई। आरिफ को आयशा के परिवार ने 1.5 लाख रुपये भी दिए, लेकिन चीजें नहीं बदलीं।

25 फरवरी की दोपहर को आयशा ने दो मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था जिसमें उसने अपने पिता लियाकत अली से एक भावनात्मक अपील की थी, जिसमें अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में छोड़ देने का अनुरोध किया था। उसने कहा था कि वह साबरमती नदी में कूदने से पहले आरिफ को स्वतंत्रता दे रही है। 

आयशा के पिता लियाकत ने बताया कि उसने आरिफ को भी फोन कर बताया था कि वह जान देने जा रही और उसने कहा कि ठीक है। पति ने कहा था कि मरना हो तो मर जाओ, मरने के बाद वीडियो भेज देना। उसकी इसी बात से वह टूट गई। 

आयशा के पिता ने कहा कि उसने 26 जनवरी 2020 को आरिफ को दहेज में 1.5 लाख रुपये का भुगतान किया था। 2019 में भी घरेलू हिंसा के मामले में वातवा पुलिस स्टेशन में आरिफ और उसके माता-पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जालौर में उसके ससुराल वालों द्वारा आयशा की पिटाई की गई थी।  

तीन दिन तक नहीं दिया था खाना 

आयशा के पिता लियाकत अली ने बताया कि मेरी बेटी आयशा हंसमुख थी, लेकिन निकाह के बाद से दहेज को लेकर उसकी जिंदगी नर्क बना दी गई थी। एक बार तो ससुराल वालों ने उसे तीन दिन तक खाना नहीं दिया था। वह मुझे फोन कर परेशानी न बता दे, इसलिए आरिफ ने उसका मोबाइल तक छीन लिया था। किसी तरह आयशा ने एक पड़ोसी के मोबाइल से मुझे कॉल कर रोते हुए कहा था 'पापा ये लोग मुझे अब खाना तक नहीं दे रहे हैं'। लियाकत ने बताया कि इसके बाद वे तुरंत आयशा को मायके ले आए थे और पति आरिफ, सास-ससुर और उसकी ननद के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था।

आत्‍महत्‍या से पहले माता-पिता से की थी बात 

आयशा के पिता लियाकत अली मकरानी ने बताया कि 25 फरवरी को आयशा से बात की थी। उसने बताया था कि वह जान देने जा रही है। उसके पिता और मां उसे सबकुछ भूलकर घर आने के लिए बोलते रहे। आयशा की मां बोल रही थी कि ऐसा कदम नहीं उठाना। उन्हें अनहोनी की आशंका हो गई थी। उन्होंने तुरंत 100 नंबर डायल किया था और रिवरफ्रंट के किनारे आत्महत्या करके अपनी बेटी के मरने की संभावना की पुलिस को सूचना दी थी। उसी दिन अग्नि सुरक्षा अधिकारियों द्वारा आयशा का शव शाम लगभग 4:30 बजे बरामद किया गया था। 

वीडियो बनाते हुए की थी मार्मिक अपील  

पिछले सप्‍ताह साबरमती रिवर फ्रंट पर पहुंच कर आयशा ने एक बहुत ही मार्मिक वीडियो बनाया था। आयशा ने एक वीडियो बनाते हुए कहा कि मेरी मौत के लिए किसी को दोष नहीं दें, अल्लाह से मिलने वाली हूं, दुआओं में याद रखना। उसने कहा कि वह जो कुछ करने जा रही हैं, वह सब अपनी मर्जी से कर रही है। उनकी जिंदगी इतनी ही थी, इसके लिए किसी को दोष ना देना। आयशा ने अपने पिताजी को भी एक संदेश देते हुए कहा कि उन्हें लड़ाई-झगड़ा पसंद नहीं है तथा वे आजाद होना चाहती है। उसने कहा कि मुझे अच्छा परिवार, अच्छे रिश्तेदार, अच्छे दोस्त मिले, फिर भी उनकी जिंदगी खुशहाल नहीं है। अब इसके लिए किसी दोष दिया जाए। मैं कहती है कि मोहब्बत एकतरफा नहीं हो सकती है। आयशा ने शायराना अंदाज में कहा कि मैं हवाओं की तरह हूं, बहना चाहती हूं और बस बहते रहना चाहती हूं, मुझे कहीं रुकना पसंद नहीं है, दुआओं में याद रखना।  इस मैसेज के बाद आयशा ने साबरमती नदी में छलांग लगाने और अपनी जान दे दी। 

रिवरफ्रंट पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। आयशा का मुस्कुराते हुए वीडियो बनाना और जिंदगी के फलसफे बताते हुए किसी शायराना अंदाज में लोगों को संदेश देते हुए प्यार का पैगाम बांटकर मौत को गले लगाना किसी आश्‍चर्य से कम नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.