Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेस स्पेक्ट्रम की नीलामी से बढ़ेगा डिजिटल डिवाइड, टीआरएआई के बीच विमर्श का दौर जारी

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 25 May 2023 09:44 PM (IST)

    देश में स्पेस स्पेक्ट्रम की नीलामी होनी चाहिए या नहीं इस बारे में केंद्र सरकार अभी कोई दो टूक फैसला नहीं कर पाई है। इस बारे में दूरसंचार विभाग और दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (टीआरएआई) के बीच विमर्श का दौर जारी है।

    Hero Image
    स्पेस स्पेक्ट्रम की नीलामी से बढ़ेगा डिजिटल डिवाइड।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। देश में स्पेस स्पेक्ट्रम की नीलामी होनी चाहिए या नहीं इस बारे में केंद्र सरकार अभी कोई दो टूक फैसला नहीं कर पाई है। इस बारे में दूरसंचार विभाग और दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (टीआरएआई) के बीच विमर्श का दौर जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीलामी से बढ़ेगा डिजिटल डिवाइड

    इस बीच सैटेलाइट टेलीफोनी सेवा से जुड़ी कंपनियों ने संगठन की तरफ से सरकार व दूसरी एजेंसियों के सामने यह स्पष्ट किया गया है कि अगर नीलामी के जरिए इसका आवंटन किया गया तो यह भारत जैसे देश में डिजिटल डिवाइट को खत्म करने के बजाये बढ़ा सकता है।

    दूर-दराज के क्षेत्रों में ब्राडबैंड सेवा की पहुंच होगी आसान

    इसके पीछे इनका तर्क है कि देश के ग्रामीण व दूर-दराज के क्षेत्रों में ब्राडबैंड सेवा पहुंचाने के लिए सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आधारित मोबाइल व डाटा सेवा ही सबसे मुफीद माना जा रहा है, लेकिन नीलामी होने से इनकी कीमत बढ़ेगी और इसकी लागत फिर कंपनियां आम ग्राहकों से वसूल करेंगी।

    इंडियन स्पेस एसोसिएशन ने क्या कहा?

    इंडियन स्पेस एसोसिएशन के महासचिव ए के भट्ट का कहना है कि दुनिया के किसी भी देश में स्पेस स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं होती है। टीआरएआई की तरफ से जो मशविरा प्रपत्र जारी किया गया है उसमें भी यह कहा गया है कि ब्राजील, मैक्सिको व अमेरिका जैसे देशों ने सैटेलाइट संचार में इस्तेमाल होने वाले स्पेक्ट्रम की नीलामी की कोशिश की थी, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया।

    नीलामी तकनीक में क्या होंगी बाधाएं?

    उन्होंने कहा कि इसकी नीलामी में कुछ तकनीक बाधाएं भी होंगी। यह दूसरे स्पेक्ट्रम से भिन्न होता है, क्योंकि यहां एक ही रेंज के स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल कई तरह की कंपनियां करती हैं। यह भविष्य की तकनीक है और इसकी लागत बढ़ाने से इस क्षेत्र में आने वाले नई कंपनियां या स्टार्ट अप के लिए काफी मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। एसोसिएशन की तरफ से इस बारे में सरकार को एक विस्तृत ज्ञापन देने का फैसला किया है।