Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana: BRS में तेज हुई लड़ाई, के कविता का भाई KTR पर आरोप; बोलीं-मुझे पार्टी से निकालना चाहते हैं

    Updated: Fri, 30 May 2025 09:18 AM (IST)

    Telangana Politics भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता ने अपने भाई केटी रामाराव पर षड्यंत्र रचने और पार्टी को बीजेपी में विलय करने का आरोप लगाया है। कविता ने पहले शिकायत की थी कि उनके पिता को लिखे गए एक प्राइवेट पत्र को लीक किया गया जिसमें उन्होंने भाजपा के प्रति आलोचना की कमी की बात कही थी।

    Hero Image
    के कविता का भाई KTR पर गंभीर आरोप (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता और विधान परिषद सदस्य के कविता ने अपने भाई और पार्टी के अध्यक्ष केटी रामाराव (KTR) पर (Telangana Politics) आरोप लगाए हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि उनके पिता और भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव एक भगवान हैं, जो शैतानों से घिरे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (Telangana News) अब के.कविता ने अपना बयान और आगे बढ़ाते हुए अपने भाई के. टी. रामा राव पर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने, और उन्हें पार्टी से दरकिनार करने का प्रयास करने और पार्टी का बीजेपी में विलय करने का आरोप लगाया है।

    'पार्टी के कुछ लोगों ने लीक कर दिया था मेरा पत्र'

    कविता ने इससे पहले शिकायत की थी कि उनके पिता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री को लिखे गए एक प्राइवेट पत्र को पार्टी के कुछ लोगों ने जानबूझकर लीक कर दिया था।

    इस पत्र में उन्होंने कहा था कि पिछले महीने वारंगल में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के रजत जयंती समारोह के दौरान उनके पिता की तरफ से दिया गया भाषण भाजपा के लिए पर्याप्त आलोचनात्मक नहीं था और इससे यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि भविष्य में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन होगा

    'दूसरे के भाग्य पर होनी चाहिए बहस'

    कविता ने  कहा था, 'दो हफ्ते पहले मैंने केसीआर जी को एक पत्र लिखा था। मैंने पहले भी पत्रों के जरिए अपनी राय उन्हें बताई थी। मैंने हाल ही में कहा था कि साजिशें रची जा रही हैं। मेरे तरफ से लिखा गया पत्र अंदर ही अंदर सार्वजनिक हो गया। पार्टी में हम सभी और तेलंगाना के लोगों को सोचना होगा कि क्या हो रहा है।

    बीआरएस नेता (BRS News) ने दुख जताते हुए कहा, 'केसीआर जी भगवान हैं। लेकिन उनके इर्द-गिर्द कुछ शैतान भी हैं। उनकी वजह से बहुत नुकसान हो रहा है। मैं केसीआर की बेटी हूं। अगर मेरे तरफ से लिखा गया पत्र अंदर ही अंदर सार्वजनिक हो गया, तो पार्टी में दूसरों के भाग्य पर बहस होनी चाहिए।'