Move to Jagran APP

Attack on Rushdie: भारतीय लेखकों ने की घटना की निंदा, कहा- यह घटना कट्टरता के खतरे को इंगित करती है

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित थियेटर निर्देशक नीलम मानसिंह चौधरी ने कहा कि हम करुणा से अधिक घृणा और हिंसा से एकजुट समाज का हिस्सा बन गए हैं। इनके अलावा महेश दत्तानी और तसलीमा नसरीन ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी है।

By Shivam YadavEdited By: Published: Tue, 16 Aug 2022 12:49 PM (IST)Updated: Tue, 16 Aug 2022 12:49 PM (IST)
Attack on Rushdie: भारतीय लेखकों ने की घटना की निंदा, कहा- यह घटना कट्टरता के खतरे को इंगित करती है
हमले की भारतीय लेखकों ने निंदा की है।

नई दिल्ली (एजेंसी)। न्यूयार्क में लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर हुए हमले की भारतीय लेखकों ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह घटना लेखकों के प्रति कट्‌टरता के संभावित खतरों की तरफ इशारा करता है। मालूम हो कि 12 अगस्त को हुए जानलेवा हमले में घायल लेखक सलमान रुश्दी की सेहत में सुधार आ रहा है।

loksabha election banner

रुश्दी पश्चिमी न्यूयार्क में ‘निर्वासन में लेखकों और अन्य कलाकारों की शरण स्थली के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका’ विषय पर चर्चा के लिए आए थे। वह स्टेज पर सभी से मुलाकात कर ही रहे थे, तभी एक 24 वर्षीय युवक हदी मटर (Hadi Matar) ने रुश्दी पर चाकुओं से कई बार वार किया था। इस हमले में रुश्दी बुरी तरह घायल हो गए थे। वहीं घटना ने पहले से ही ध्रुवीकृत समय में एक और चर्चा का विषय तैयार कर दिया है।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने हमले को "निंदनीय" बताया है। वहीं देश भर के लेखकों और कलाकारों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि यह घटना एक चेतावनी है कि स्वतंत्र भाषण, धार्मिक कट्टरता और कलाकारों के खिलाफ हिंसा लंबे समय तक सुर्खियों से दूर नहीं रह सकती।

नयनतारा ने कहा- वे डरी हुई हैं

2015 में साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने वाली रुश्दी की लंबे समय तक मित्र रही लेखिका नयनतारा सहल ने कहा कि वह सलमान रुश्दी पर हुए हमले और नफरत भरी उस दुनिया से बहुत डरी हैं, जिसमें वे रहती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं एक लेखिका के रूप में उनके (रुश्दी) के साहस को सलाम करती हूं, जिन्होंने अभिव्यक्ति की रक्षा की है।’

वहीं पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित थियेटर निर्देशक नीलम मानसिंह चौधरी ने कहा कि हम करुणा से अधिक घृणा और हिंसा से एकजुट समाज का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने कहा कि रुश्दी पर हमला उनको विचलित करती है। उन्होंने कहा, ‘सभ्यता एक पतली परत है जिसे उत्साहपूर्वक संरक्षित करने की आवश्यकता है।’

यह हैरान करने वाली घटना: महेश दत्तानी

साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित नाटककार महेश दत्तानी ने कहा कि शब्दों के खिलाफ यह लड़ाई चाकू या बंदूकों से नहीं लड़ा जा सकता। यह दुखद और दुखद समय है। उन्होंने कहा, ‘फतवा 1989 में जारी हुआ था और हमला 2022 में हो रहा है। यह हैरान करने वाला वाकया है कि लोग अपने अंधविश्वास के चलते किसी भी जान लेने पर आमादा हैं।’

इसके अलावा, कोच्चि बिएननेल फाउंडेशन के कलाकार और संस्थापक सदस्य-अध्यक्ष बोस कृष्णमाचारी ने कहा कि धार्मिक कट्टरता दुनिया के केवल हमारे हिस्से की की समस्या नहीं है। उन्होंने,  ‘हम निश्चित रूप से सामाजिक विकास के मामले में पीछे की ओर जाते दिख रहे हैं। यह स्वस्थ समाज कतई नहीं है। इसकी शुरुआत हमेशा लेखकों और कलाकारों से होती है, लेकिन यह कोई परिधीय चीज नहीं है। हमने देखा है कि पूरे इतिहास में सबसे पहली आवाज जो दबाई जाती है वह कलाकार की होती है।’

तसलीमा नसरीन ने कहा- मेरे खिलाफ भी जारी हुए फतवे

लेखिका तसलीमा नसरीन, जिनके खिलाफ इस्लाम विरोधी बयानबाजी के चलते कई सारे फतवा जारी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह कुछ दिन पहले पाकिस्तान में एक धार्मिक नेता द्वारा हजारों लोगों को संबोधित करते हुए उनकी (तसलीमा) हत्या करने के लिए उकसाया है, जिससे वे काफी परेशान हैं।

नसरीन ने ने कहा, ‘मेरे खिलाफ कई सारे फतवा जारी हो चुके हैं, यह उन्होंने पहली बार देखा कि कोई उनका नाम उन्हें मारने के लिए भरी भीड़ में ले रहा है। रुश्दी पर हुआ हमला बहुत दुखद है, यह इस बात को प्रमाणित करता है कि अगर किसी ने भी इस्लाम की आलोचना करता है तो वह निशाना बना लिया जाएगा।’


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.