जर्मन चांसलर स्कोल्ज़ का नया लुक वायरल, आंखों पर पट्टी के साथ G20 में आए नजर; जानिए इसके पीछे की असल वजह
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में अपनी आंखों पर पट्टी लगाकर पहुंचे। ओलाफ स्कोल्ज़ की आंखों पर पट्टी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 65 वर्षीय जर्मन नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही उन्होंने स्कोल्ज़ से उनकी चोट के बारे में बातचीत की।
नई दिल्ली, एएनआई। जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के 'भारत मंडपम' में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में अपनी आंखों पर पट्टी लगाकर पहुंचे। ओलाफ स्कोल्ज़ की आंखों पर पट्टी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
स्कोल्ज़ ने आंखों पर क्यों लगाई पट्टी?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जर्मन चांसलर की आंख पर पिछले हफ्ते पॉट्सडैम में जॉगिंग के दौरान चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें एक नया लुक मिल गया। स्कोल्ज़ का यह नया लुक एकदम 'पाइरेट्स स्टाइल' का नजर आ रहा है।
स्कोल्ज़ ने कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें वह आंखों पर एक पैच पहने हुए थे और पैच के इर्द-गिर्द खरोच के निशाना दिखाई दे रहे थे। साथ ही उन्होंने लिखा था कि मैं मीम्स का इंतजार कर रहा हूं। शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद...
Wer den Schaden hat…
— Bundeskanzler Olaf Scholz (@Bundeskanzler) September 4, 2023
Bin gespannt auf die Memes. Danke für die guten Wünsche, sieht schlimmer aus, als es ist! pic.twitter.com/bB5INX8HnM
स्कोल्ज़ का गर्मजोशी भरा स्वागत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 65 वर्षीय जर्मन नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही उन्होंने स्कोल्ज़ से उनकी चोट के बारे में बातचीत की। सनद रहे कि भारत राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान स्थित 'भारत मंडपम' में दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
पिछले साल भारत ने जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता संभाली थी और यह पहली बार है जब भारत इसकी अध्यक्षता कर रहा है। बता दें कि देशभर के 60 शहरों में जी-20 से संबंधित तकरीबन 200 बैठकों आयोजित की गईं थीं और नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के साथ ही बैठकों का समापन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।