Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Astra 2 Missile: अस्त्र मार्क-2 मिसाइल का परीक्षण जल्द, 120-130 KM मारक क्षमता से दुश्मनों के छुड़ाएगी छक्के

    Astra Mark 2 Missile Test भारत अस्त्र मार्क-2 मिसाइल का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है। हवा से हवा में 120-130 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली इस मिसाइल का अगले कुछ ही महीनों में परीक्षण किया जा सकता है। लगभग 90-100 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मार्क-1 मिसाइल पहले से ही भारतीय वायुसेना में है।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Tue, 16 Apr 2024 11:55 PM (IST)
    Hero Image
    अस्त्र मार्क-2 मिसाइल का परीक्षण जल्द होगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एएनआई, नई दिल्ली। भारत अस्त्र मार्क-2 मिसाइल का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है। हवा से हवा में 120-130 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली इस मिसाइल का अगले कुछ ही महीनों में परीक्षण किया जा सकता है। लगभग 90-100 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मार्क-1 मिसाइल पहले से ही भारतीय वायुसेना में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस और एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों को अस्त्र मार्क-1 मिसाइल से लैस किया जा चुका है। रक्षा अधिकारियों ने बताया, हम अगले कुछ महीनों में अस्त्र मार्क-2 मिसाइल का पहला परीक्षण करना चाहते हैं।

    अस्त्र मार्क-2 का मित्र देशों को होगा निर्यात

    उन्होंने कहा कि अस्त्र मार्क-2 को मित्र देशों को निर्यात भी किया जा सकेगा। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन अस्त्र मार्क-3 को विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है। रक्षा मंत्रालय ने वायुसेना और नौसेना के लिए हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की आपूर्ति के लिए भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।

    ये भी पढ़ें: 'गनीमत है मोदी ने यह नहीं कहा- 'अबकी बार 600 पार', खरगे ने पीएम मोदी के नारे को बताया अहंकार