Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल जीवन मिशन घोटाला: राजस्थान के पूर्व मंत्री व सहयोगियो की 47 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 02:00 AM (IST)

    राजस्थान में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री महेश जोशी व उनके सहयोगियों की 47.80 करोड़ रुपये की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त कर लिया है। ईडी के जयपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने पूर्व मंत्री महेश जोशी पदमचंद जैन महेश मित्तल सजय बड़ाया विशाल सक्सेना और उनके परिवार के सदस्यों/संबंधित फर्मों की कृषि भूमि आवासीय फ्लैट और अन्य चल सपत्तियों को जब्त किया है।

    Hero Image
    राजस्थान के पूर्व मंत्री व सहयोगियो की 47 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त (सांकेतिक तस्वीर)

     आईएएनएस, नई दिल्ली। राजस्थान में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री महेश जोशी व उनके सहयोगियों की 47.80 करोड़ रुपये की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त कर लिया है। ईडी ने यह कार्रवाई एक हजार रुपये के जल जीवन मिशन घोटाले के संबंध में की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवासीय फ्लैट और अन्य चल सपत्तियों को जब्त

    ईडी के जयपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने पूर्व मंत्री महेश जोशी, पदमचंद जैन, महेश मित्तल, सजय बड़ाया, विशाल सक्सेना और उनके परिवार के सदस्यों/संबंधित फर्मों की कृषि भूमि, आवासीय फ्लैट और अन्य चल सपत्तियों को जब्त किया है।

    ईडी ने यह कार्रवाई पीएमएलए, 2002 के प्रावधानो के तहत की है। ईडी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार यह घोटाला अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार के दौरान हुआ था। अप्रैल में जोशी को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

    2700 करोड़ के नेक्सा एवरग्रीन धोखाधड़ी मामले में ईडी की छापेमारी पूरी

    2700 करोड़ रुपए के नेक्सा एवरग्रीन मनी लॉड्रिंग व धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की कार्रवाई शुक्रवार को पूरी हो गई। ईडी ने इस दौरान 2.04 करोड़ रुपये नकद को सीज करने के साथ ही नेक्सा ग्रुप से जुड़े विभिन्न खातों व क्रिप्टो अकाउंट्स में जमा 15 करोड़ रुपये की राशि फ्रीज कर दिया है।

    25 स्थानों पर छापेमारी की गई

    गुरुवार को ईडी ने जयपुर, सीकर, झंझुनू, अहमदाबाद समेत 25 स्थानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान 2.04 करोड़ रुपये नकद राशि के साथ डिजिटल उपकरण और धोखाधड़ी से संबंधित रिकॉर्ड मिला है।