Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assembly Elections 2023: चुनावों को लेकर नड्डा ने महासचिवों के साथ की बैठक, इन राज्यों पर रहेगा अधिक फोकस

    By Prince SharmaEdited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 05:30 AM (IST)

    Assembly Elections 2023 भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की। उन्होंने इस साल मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए नड्डा ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव के साथ भी बैठक की। भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश के लिए पार्टी का चुनाव प्रभारी और वैष्णव को सह-प्रभारी नियुक्त किया था।

    Hero Image
    Assembly Elections 2023: चुनावों को लेकर नड्डा ने महासचिवों के साथ की बैठक

    नई दिल्ली, एजेंसी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की। उन्होंने पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया।

    इस साल मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए नड्डा ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव के साथ भी बैठक की। भाजपा प्रमुख ने पिछले महीने भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश के लिए पार्टी का चुनाव प्रभारी और वैष्णव को सह-प्रभारी नियुक्त किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भविष्य की रणनीति पर चल रही चर्चा

    सूत्रों ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक के दौरान नड्डा ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की चल रही तैयारियों की भी समीक्षा की और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की।