Assam: करीमगंज में शिक्षक की गंदी करतूत, छात्रा को पोर्न मूवी देखने के लिए किया मजबूर; ग्रामीणों का भड़का गुस्सा
असम के करीमगंज जिले में एक शिक्षक गंदी करतूत का खुलासा हुआ है। यहां एक स्कूल की एक छात्रा को अश्लील मूवी देखने के लिए मजबूर किया गया। गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और आग लगा दिया। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। असम के करीमगंज जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल के मुख्य शिक्षक पर एक छात्रा को क्लास में अश्लील मूवी देखने के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
करीमगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पार्थ प्रतिम दास ने कहा कि घटना 12 अगस्त को हुई है। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
परिजनों को बताने में झिझक रही थी पीड़िता
लड़की के परिवार के सदस्यों ने बताया कि पहले तो वह उन्हें घटना के बारे में बताने में झिझक रही थी, लेकिन बाद में उसने अपनी मां को इसके बारे में बताया। पीड़िता ने खुलासा किया कि शिक्षक ने उसे कुछ गंदा देखने के लिए मजबूर किया। इसके अलावा टीचर ने उसे अनुचित तरीके से छुआ भी था।'
एसपी ने कहा कि गुस्साए स्थानीय लोगों ने शिक्षक पर हमला भी किया, लेकिन वह मौके से भाग निकला। गुस्साए लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और आग भी लगा दिया। इस मामले में एसपी ने कहा 'चूंकि स्थानीय लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, इसलिए हम उनके खिलाफ भी मामला दर्ज करेंगे। हम फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं।'
ऐसे शिक्षक से क्या सीखेंगे बच्चे
नाम न छापने की शर्त पर एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, 'हम अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं ताकि वे शिक्षा प्राप्त करें और बेहतर इंसान बनें, लेकिन वे ऐसे शिक्षक से क्या सीखेंगे।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।