Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam: एनआईटी-सिलचर में छात्रों ने मोबाइल फोन चोरी का आरोप लगाकर रसोइयों से मारपीट की, 3 गार्ड निलंबित

    By Jagran NewsEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 11:04 AM (IST)

    असम के सिलचर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में छात्रों के एक समूह द्वारा मोबाइल फोन चोरी करने के संदेह में रसोइयों से मारपीट करने के बाद तीन निजी सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यहां के अधिकारियों ने सोमवार को मामले से संबंधित जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में उन्होंने जांच शुरू कर दी है और संस्थान ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं।

    Hero Image
    छात्रों द्वारा तीन रसोइयों की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। (सांकेतिक तस्वीर)

    सिलचर, पीटीआई। असम के सिलचर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में छात्रों के एक समूह द्वारा मोबाइल फोन चोरी करने के संदेह में रसोइयों से मारपीट करने के बाद तीन निजी सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यहां के अधिकारियों ने सोमवार को मामले से संबंधित जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि इस मामले में उन्होंने जांच शुरू कर दी है और संस्थान ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, एनआईटी के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिछले सप्ताह परिसर में हुई और इसका वीडियो सप्ताहांत में सार्वजनिक हुआ।

    एनआईटी के तीन सिक्योरिटी गार्ड निलंबित

    उन्होंने बताया कि इस घटना को रोकने में विफल रहे तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की जांच के लिए संस्थान ने 15 सदस्यों की एक समिति का गठन किया है, जिसे चार अगस्त तक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

    पिटाई का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

    बता दें कि, मोबाइल फोन चुराने का आरोप लगाते हुए छात्रों द्वारा तीन रसोइयों की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर एनआईटी के छात्रों की बर्बरता की कड़ी निंदा की जा रही है।