Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम पुलिस ने एक ट्रक से 2400 किलो गांजा किया जब्त, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर दी जानकारी

    By Babli KumariEdited By:
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 12:43 PM (IST)

    सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी दी है कि असम-त्रिपुरा सीमा पर चुरैबाड़ी वॉच पोस्ट के कर्मचारियों द्वारा शनिवार रात सघन जांच के दौरान असम पुलिस ने पड़ोसी राज्य से आ रहे एक ट्रक को हिरासत में लिया और ड्रम में बंद 2400 किलोग्राम गांजा जब्त किया।

    Hero Image
    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो/एएनआइ)

    नई  दिल्ली, एजेंसी। असम-त्रिपुरा सीमा पर चुरैबाड़ी वॉच पोस्ट के कर्मचारियों द्वारा शनिवार रात सघन जांच के दौरान, असम पुलिस ने पड़ोसी राज्य से आ रहे एक ट्रक को हिरासत में लिया और ड्रम में बंद 2,400 किलोग्राम गांजा जब्त किया। इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, बीते 13 सितम्बर को भी   असम पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त अभियान में कार्बी आंगलोंग जिले में एक ट्रक से 860 किलोग्राम गांजा और 40 ग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की थी। इस जब्ती के सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

    यह भी पढ़ें- मिजोरम में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज, 34 करोड़ से अधिक की हेरोइन की खेप बरामद; आपोरी गिरफ्तार

    दो अगस्त को भी भारी मात्रा में मादक पदार्थ किया गया था जब्त 

    इसके अलावा, सीआरपीएफ के साथ दो अगस्त को संयुक्त अभियान के दौरान असम पुलिस ने 15 करोड़ रुपये की भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया, जबकि 15 जुलाई को पुलिस ने करीमगंज में एक मादक पदार्थ तस्कर से 3 करोड़ रुपये की भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया।

    17 मई को भी 1183 किलोग्राम गांजा किया गया था जब्त 

    वहीं  बीते 17 मई को भी असम-त्रिपुरा सीमा पर करीमगंज जिले में एक ट्रक से 1183 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया था और ड्राइवर सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया था। अदरअसल त्रिपुरा से गुवाहाटी जा रहे एक छह पहिया मालवाहक वाहन को रोका गया और पूरी तरह से जांच की गई थी। तब इस तलाशी अभियान के दौरान वाहन से करीब 1183 किलो गांजा बरामद हुआ था।

    शुक्रवार को गुवाहाटी में श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में अपने संबोधन के दौरान सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "असम को ड्रग-मुक्त राज्य बनाने के लिए, असम सरकार ड्रग्स के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखे हुए है। मई 2021 से असम में 900 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई और 6,800 लोगों को गिरफ्तार किया गया।" 

    यह भी पढ़ें- केंद्र ने बढ़ाई असम के सीएम की सुरक्षा, हिमंत बिस्वा सरमा को मिली Z+ सिक्योरिटी