Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam News: असम-त्रिपुरा सीमा के पास से पुलिस ने 400 किलो गांजा किया जब्त, कीमत 40 लाख रुपये

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 06 Dec 2022 09:24 AM (IST)

    असम-त्रिपुरा सीमा के साथ करीमगंज जिले में एक ट्रक से 40 लाख रुपये मूल्य का भारी मात्रा में गांजा जब्त किया गया। पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट 1985 (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

    Hero Image
    असम-त्रिपुरा सीमा के पास से पुलिस ने 400 किलो गांजा किया जब्त

    करीमगंज (असम), एजेंसी। असम पुलिस ने सोमवार को असम-त्रिपुरा सीमा के साथ करीमगंज जिले में एक ट्रक से 40 लाख रुपये मूल्य का भारी मात्रा में गांजा जब्त किया। पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर चुराईबाड़ी चौकी की एक पुलिस टीम ने चोरीबाड़ी इलाके में टीआर-01सी-1871 नंबर के ट्रक को रोका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट, 1985 (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

    चुराईबाड़ी पुलिस चौकी के प्रभारी निरंजन दास ने कहा कि ट्रक त्रिपुरा की तरफ से आ रहा था।

    उन्होंने आगे कहा, 'नियमित जांच के दौरान, हमने ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान, हमें ट्रक के एक गुप्त कक्ष में 400 किलो गांजा मिला। हमने ट्रक चालक रुबेल मिया को गिरफ्तार कर लिया। हमने एनडीपीएस अधिनियम और जांच के तहत मामला दर्ज किया है।' जब्त गांजे का बाजार मूल्य करीब 40 लाख रुपये आंका गया है।

    इससे पहले 17 अक्टूबर को चुराईबाड़ी इलाके में पुलिस ने 3.30 करोड़ रुपये कीमत का 3243 किलोग्राम गांजा जब्त किया था।

    यह भी पढ़ें- BR Ambedkar : संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथी, सोनिया गांधी और अन्य ने अर्पित की श्रद्धांजलि

    यह भी पढ़ें- Winter Session: शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, विभिन्न दलों के नेता होंगे शामिल