Assam Snake News: असम में सापों की बड़ी खेप बरामद, प्लास्टिक के बरतन में रेंगते मिले दर्जनों नवजात
पूर्वोत्तर राज्य असम में सोमवार को दुर्लभ सापों की एक बड़ी खेप बरामद की गई है। यह सापों की खेप असम के नागांव जिले के कलियाबोर इलाके में एक घर में पाए गए हैं। सांपों को पशु प्रेमी संजीब डेका ने बरामद है। संजीब पेशे से पशु प्रेमी हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसको लेकर एक वीडियो भी जारी किया है।
एएनआई, नागांव, असम। पूर्वोत्तर राज्य असम में सोमवार को दुर्लभ सापों की एक बड़ी खेप बरामद की गई है। यह सापों की खेप असम के नागांव जिले के कलियाबोर इलाके में एक घर में पाए गए हैं। सांपों को पशु प्रेमी संजीब डेका ने बरामद है। संजीब पेशे से पशु प्रेमी हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई ने इसको लेकर एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में प्लास्टिक के बरतन में रखे 35 सापों के बच्चे रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 'मोदी मंगल सूत्र, मटन और मुजरा की बात करते हैं, लेकिन 'मेक इन इंडिया' की नहीं', खरगे का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।