Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam Snake News: असम में सापों की बड़ी खेप बरामद, प्लास्टिक के बरतन में रेंगते मिले दर्जनों नवजात

    पूर्वोत्तर राज्य असम में सोमवार को दुर्लभ सापों की एक बड़ी खेप बरामद की गई है। यह सापों की खेप असम के नागांव जिले के कलियाबोर इलाके में एक घर में पाए गए हैं। सांपों को पशु प्रेमी संजीब डेका ने बरामद है। संजीब पेशे से पशु प्रेमी हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसको लेकर एक वीडियो भी जारी किया है।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Mon, 27 May 2024 10:49 PM (IST)
    Hero Image
    असम में सापों की बड़ी खेप बरामद हुई। (फोटो, एएनआई)

    एएनआई, नागांव, असम। पूर्वोत्तर राज्य असम में सोमवार को दुर्लभ सापों की एक बड़ी खेप बरामद की गई है। यह सापों की खेप असम के नागांव जिले के कलियाबोर इलाके में एक घर में पाए गए हैं। सांपों को पशु प्रेमी संजीब डेका ने बरामद है। संजीब पेशे से पशु प्रेमी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई ने इसको लेकर एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में प्लास्टिक के बरतन में रखे 35 सापों के बच्चे रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: 'मोदी मंगल सूत्र, मटन और मुजरा की बात करते हैं, लेकिन 'मेक इन इंडिया' की नहीं', खरगे का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला