Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam के फटाशील अंबारी इलाके में लगी भीषण आग, कई घर जलकर खाक

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 09 Dec 2022 10:53 PM (IST)

    Assam Fire असम के गुवाहाटी में आग की चपेट में आने से कई घर जलकर खाक हो गए हैं। आग गुवाहाटी के फटाशील अंबारी इलाके में एक झुग्गी बस्ती में लगी है। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पा लिया है।

    Hero Image
    असम के फटाशील अंबारी इलाके में लगी आग

    नई दिल्ली, एएनआई। Fire In Assam: असम के गुवाहाटी में आग (Fire) का कहर देखने को मिला है। आग गुवाहाटी (Guwahati) के फटाशील अंबारी इलाके में एक झुग्गी बस्ती में लगी है। भीषण आग में कई घर जलकर खाक हो गए हैं. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पा लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं

    स्थानीय पुलिस के मुताबिक, आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। झुग्गी बस्ती में स्थित घरों का सामान पूरी तरह से जल गया है। आग से लोगों को भारी नुकसान हुआ है और ठंड ने उनकी मुश्किलों में इजाफा कर दिया है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। 

    दो बच्चों समेत पांच की मौत

    बता दें कि, हाल ही में असम के कछार जिले में एक ईंट भट्ठे में आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए थे। पुल‍िस ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया था कि, आग की वजह पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है। आग लगने के बाद भट्ठे के मालिक और वहां पर काम करने वाले लोग फरार हो गए थे।

    ये भी पढ़ें:

    गुजरात: 'यहां JDU को कौन जानता है? ये तो होना ही था'- नीतीश के इस उम्मीदवार को मिले सिर्फ 30 वोट

    Gujarat Election: बिल्किस बानो के इलाके में भाजपा ने लहराया जीत का पताका, लिमखेड़ा विधानसभा सीट को किया फतह