Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम के राज्यपाल जगदीश मुखी कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jan 2022 01:42 PM (IST)

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं ताकि राज्यपाल के स्वास्थ्य से जुड़े ताजा अपडेट प्राप्त कर सकूं। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रहा हूं कि उन्हें सर्वोत्तम उपचार मिले।

    Hero Image
    राज्यपाल को गुवाहाटी के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है (एएनआइ)

    गुवाहाटी, एएनआइ। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद राज्यपाल को बुधवार रात को गुवाहाटी स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं ताकि राज्यपाल के स्वास्थ्य से जुड़े ताजा अपडेट प्राप्त कर सकूं। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रहा हूं कि उन्हें सर्वोत्तम उपचार मिले।

    गौरतलब है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर में कई नेता इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के अलावा और भी कई नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

    पिछले 24 घंटे में देश में ढाई लाख के करीब नए मामले

    देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,47,417 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 84,825 लोग ठीक भी हुए हैं। बता दें कि  कोरोना की तीसरी लहर में यह पहली बार है जब कोरोना संक्रमण के नए मामले दो लाख से अधिक रिकार्ड किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 2,47,417 नए मामले दर्ज किए गए हैं।