'गौरव गोगोई को पाकिस्तान ने फंसाया', पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख पर FIR दर्ज, कांग्रेस नेता को लेकर क्या बोले असम सीएम?
असम सरकार ने पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। यह कदम सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के कथित पाकिस्तानी संबंधों को लेकर उठाया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह मामला अब राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है और आरोप है कि गौरव गोगोई को भारत विरोधी साजिश के तहत फंसाया गया हो सकता है।

आईएएनएस, गुवाहाटी। असम सरकार ने पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। यह कदम सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के कथित पाकिस्तानी संबंध को लेकर उठाया गया है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि अली शेख ने पाकिस्तानी सरकार द्वारा गठित समितियों में विभिन्न पदों पर कार्य किया। ऐसा लगता है वह सांसद की पत्नी के संपर्क में रहा है। ब्रिटिश नागरिक कोलबर्न ने तौकीर शेख के अधीन कार्य किया था।
अली तौकीर शेख के खिलाफ मामला दर्ज
सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए कैबिनेट ने पुलिस महानिदेशक को अली तौकीर शेख के खिलाफ मामला दर्ज करने और पूरे तंत्र की जांच का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि जब एलिजाबेथ की शादी असम के तत्कालीन मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे से होने वाली थी, तब उनकी मुख्यमंत्री आवास तक असीमित पहुंच थी। जांच टीम इस पहलू की भी जांच करेगी।
आशंका है गौरव गोगोई को फंसाया गया हो : हिमंत
पीटीआई के अनुसार, हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि गौरव गोगोई को भारत विरोधी साजिश के तहत फंसाया या ब्लैकमेल किया गया हो। उन्होंने गोगोई के प्रति सहानुभूति भी व्यक्त किया। साथ ही कहा कि मामला राजनीति से परे चला गया है। यह मामला अब राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है। इससे पहले सरमा ने विवाद पर कांग्रेस सांसद द्वारा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी का स्वागत किया था और कहा था कि राज्य सरकार भी इसी तरह के कदम पर विचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा कि गौरव गोगोई पूरी व्यवस्था में सिर्फ अभिनेता हैं, वे निर्देशक नहीं। हो सकता है कि उन्हें अनजाने में फंसाया गया हो। इसलिए हम मामले की सहानुभूतिपूर्ण नजरिए से जांच करेंगे। हम इस समय उन पर आरोप नहीं लगाना चाहते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।