Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम से 20 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा गया, अवैध रूप से आए थे भारत

    By TaniskEdited By:
    Updated: Sat, 04 May 2019 05:58 PM (IST)

    असम सरकार ने शनिवार को एक महिला सहित 20 बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेज दिया। ये लोग नौकरी और अपने रिश्तेदारों से मिलने के लालच में भारत में अवैध रूप से घुसे थे।

    Hero Image
    असम से 20 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा गया, अवैध रूप से आए थे भारत

    सिलचर, आइएएनएस। असम सरकार ने शनिवार को एक महिला सहित 20 बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेज दिया। इन सभी लोगों को पासपोर्ट और विदेशी अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में दोषी ठहराया गया था। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। बता दें कि असम की 263 किमी की सीमा बांग्लादेश के साथ लगती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा इकाई के पुलिस इंस्पेक्टर उत्पल शर्मा ने बताया कि सभी बांग्लादेशियों को भारत के सुतारकंडी और बांग्लादेश की शेओला सीमा सुरक्षा चौकी के माध्यम से उनके देश भेजा गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल और बार्डर गा‌र्ड्स बांग्लादेश के अधिकारी मौजूद थे। जिन 20 लोगों को बांग्लादेश वापस भेजा गया है, उनमें हिंदू और मुसलमान दोनों हैं। इन लोगों ने माना है कि वह नौकरी और अपने रिश्तेदारों से मिलने के लालच में भारत में अवैध रूप से घुसे थे।

    पिछले साल जुलाई में, 52 बांग्लादेशी नागरिकों को असम-बांग्लादेश सीमा के मनकाचर सेक्टर से वापस बांग्लादेश भेज दिया गया था। उन्हें वैध यात्रा दस्तावेज न रखने और सीमापार अपराधों को लेकर गिरफ्तार किया गया था।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप