Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'डबल इंजन की सरकार में दोगुनी हो गई असम की इकोनॉमी', गुवाहाटी समिट में पीएम मोदी ने और क्या कहा?

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 07:34 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में एडवांटेज असम इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट-2.0 को संबोधित किया। गुवाहाटी में हुई इस समिट में पीएम मोदी ने अगले साल विधानसभा चुनाव के पहले तीसरी बार डबल इंजन की सरकार बनाने का संदेश दिया। सम्मेलन में रिलांयस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी अडाणी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडाणी सहित अनेक दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में 'एडवांटेज असम: इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट-2.0' को संबोधित किया।

    नीलू रंजन, जागरण ब्यूरो, गुवाहाटी। डबल इंजन की सरकार की ताकत बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार में असम की अर्थव्यवस्था दोगुनी हो गई है। प्रधानमंत्री गुवाहाटी में आयोजित 'एडवांटेज असम: इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट-2.0' को संबोधित करते हुए पूरे पूर्वोत्तर के साथ-साथ भारत के विकास में असम के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्मेलन में रिलांयस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी, अडाणी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडाणी, वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के प्रमुख सज्जन जिंदल और टाटा ग्रुप के प्रमुख एन चंद्रेशखरन के साथ-साध 60 देशों के राजदूत और राजनयिक उपस्थित थे।

    सात दशक में ब्रह्मपुत्र पर बने सिर्फ तीन पुल: पीएम मोदी

    • 2016 में भाजपा की सरकार बनने के बाद असम में तेज हुए आर्थिक प्रगति और आधारभूत संरचना की विकास की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले लगभग सात दशक में ब्रह्मपुत्र नदी पर केवल तीन पुलों का निर्माण हुआ था।
    • उनकी सरकार आने के बाद चार नए पुल बने हैं। इसके साथ-साथ सड़कों, पुलों, रेल और नए हवाई अड्डों के निर्माण से असम समेत पूरे पूर्वोत्तर भारत में विकास की नई रफ्तार शुरू हुई है और असम इसकी अगुवाई कर रहा है।
    • उन्होंने कहा कि 2018 में पहले निवेश सम्मेलन के समय असम की अर्थव्यवस्था 2.75 लाख करोड़ रुपये थी, जो इस साल छह लाख करोड़ रुपए की हो गई है।

    तीसरी बार डबल इंजन सरकार बनी तो जारी रहेगा विकास

    • एक साल बाद असम में होने वाले विधानसभा चुनावों के देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने साफ संदेश दिया कि लगातार तीसरी बार डबल इंजन की सरकार बनने की स्थिति में असम के विकास की गति जारी रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के माहौल में पूरी दुनिया विकास को सशंकित हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत के तेज आर्थिक विकास को लेकर सभी एकमत हैं।
    • प्रधानमंत्री के अनुसार मैन्युफैक्चरिंग में मिशन मोड में काम कर भारत लोकल सप्लाई चैन को मजबूत करने में जुटा है। इसके साथ ही क्षेत्रीय कनेक्टिवेटी और द्विपक्षीय व्यापार समझौतों के माध्यम से भारत वैश्विक सप्लाई चैन में अहम हिस्सा बनने की ओर अग्रसर है।

    असम के विकास से देश के लिए खुलेंगे नए अवसर

    प्रधानमंत्री ने दक्षिण एशियाई देशों के साथ असम की नजदीकी को देखते हुए असम के पूरे क्षेत्र के विकास में गेटवे के रूप में काम करने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इंडिया-मिडिल इस्ट-यूरोप कोरिडोर के निर्माण से भारत के लिए नए अवसरों के दरवाजे खुलेंगे।

    मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के 50-50 हजार करोड़ के निवेश के अलावा चंद्रेशखरन, सज्जन ¨जदल और अनिल अग्रवाल ने भी असम में बड़े पैमाने पर निवेश का भरोसा दिया। उद्योगपतियों ने कभी ¨हसाग्रस्त रहे असम में शांति, विकास और आधारभूत संरचना के बड़े पैमाने पर निर्माण की सराहना की।