Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam-Mizoram Border Issue: PM मोदी-अमित शाह के बाद हेमंत बिस्वा की किशन रेड्डी के साथ बैठक

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Mon, 09 Aug 2021 01:52 PM (IST)

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा (Himanta Biswa Sarma) असम-मिजोरम सीमा विवाद को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ बैठक रहे हैं। पढ़ें सभी ताजा अपडेट।

    Hero Image
    PM मोदी-अमित शाह के बाद हेमंत बिस्वा की किशन रेड्डी के साथ बैठक

    नई दिल्ली, एएनआइ। असम-मिजोरम सीमा विवाद को लेकर आज यानी 9 अगस्त को राजधानी दिल्ली में बैठक हुई। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा (Himanta Biswa Sarma) असम-मिजोरम सीमा विवाद के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्रि अमित से मुलाकात कर चुके हैं। अब वह केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ बैठक रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खबर है कि वह आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि सीएम किन्हीं कारणों के चलते अमित शाह से नहीं मिल पाए थे।

    गौरतलब है कि दोनों राज्यों के तरफ से सीमा विवाद को शांति से सुलझाने को लेकर संयुक्त बयान दिया गया था। इस दौरान दोनों राज्यों के विवादित क्षेत्रों में तटस्थ बलों को गश्त करने की केंद्र की पहल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गई थी।

    सांसद बदरुद्दीन अजम भी अमित शाह से करेंगे मुलाकात

    असम के मुख्यमंत्री के अलावा ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख और लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजम भी आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों द्वारा असम में अतिक्रमण पर चर्चा करेंगे। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआइ को बताया, 'मैं इस मुद्दे पर आज अमित शाह से मुलाकात करूंगा। कोई विशेष समय नहीं दिया गया है, लेकिन मुझे शाम तक तैयार रहने के लिए कहा गया था'। उन्होंने आगे कहा कि मिजोरम ही नहीं, हमारे सभी पड़ोसी राज्यों ने भी हमारी जमीन का कुछ हिस्सा लिया है और एक विशिष्ट सीमा बनाई जानी चाहिए। मिजोरम ने पिछले 6-7 महीनों में हमारी जमीन का कुछ हिस्सा भी लिया है, उन्हें इसे छोड़ देना चाहिए'।

    उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले अगस्त में, मिजोरम के राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर मौजूदा सीमा स्थिति और दोनों राज्यों के बीच तनाव को कैसे कम किया जाए, इस पर चर्चा की थी। राज्यपाल ने बताया था कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्थिति को शांत करने और समाधान खोजने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों सीएम (असम और मिजोरम) ने शांति बहाल करने का भी बयान दिया था।

    26 जुलाई को दोनों राज्यों की सीमा पर हुई थी मुठभेंड

    गौरतलब है कि 26 जुलाई को दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद बढ़ गया और सेनाओं के बीच एक भीषण मुठभेड़ में असम पुलिस के छह कर्मी और एक नागरिक की मौत हो गई थी। घटना में कम से कम 50 लोग घायल हो गए थे।