Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शरद पवार के खि‍लाफ एक ट्वीट करके द‍िखाएं', असम के CM हिमंत ब‍िस्‍वा सरमा ने Rahul Gandhi को दी चुनौती

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 27 Apr 2023 08:58 AM (IST)

    असम के सीएम ने कहा आप बीजेपी और अदाणी पर कुछ ट्वीट करते हैं लेकिन जब गौतम अदाणी शरद पवार के घर जाते हैं और 2-3 घंटे बिताते हैं तो राहुल गांधी ट्वीट क् ...और पढ़ें

    Hero Image
    असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक टीवी चैनल को इंटरव्‍यू के दौरान राहुल गांधी को द‍ी चुनौती।

    नई द‍िल्‍ली, ऑनलाइन डेस्‍क। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के खिलाफ ट्वीट करने की चुनौती दी है। सरमा ने एक टीवी चैनल को द‍िए इंटरव्‍यू में कहा, "राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि हम अदाणी के दोस्त हैं। मैं उन्हें जानता भी नहीं हूं। पूर्वोत्तर के लोगों को अदाणी, अंबानी, टाटा तक पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा। जो भी हो... हम वहां पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, क्या राहुल गांधी में हिम्मत है।" मैं चुनौती देता हूं, शरद पवार के खिलाफ ट्वीट करने के लिए? यह पूछने के लिए कि अदाणी के साथ पवारजी का क्या संबंध है? तो यह सुविधा की राजनीति है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब अदाणी शरद पवार से म‍िलते हैं तो राहुल क्‍यों नहीं करते ट्वीट'

    असम के सीएम ने कहा, "आप बीजेपी और अदाणी पर कुछ ट्वीट करते हैं, लेकिन जब गौतम अदाणी शरद पवार के घर जाते हैं और 2-3 घंटे बिताते हैं, तो राहुल गांधी ट्वीट क्यों नहीं करते? मुझे शरद पवार से अदाणी जी से मिलने में कोई दिक्कत नहीं है।"

    सरमा ने राहुल के खि‍लाफ मानहान‍ि का मुकदमा करने की दी चेतावनी

    राहुल गांधी ने हाल ही के एक ट्वीट में हिमंत बिस्वा सरमा, गुलाम नबी आजाद सहित कुछ पूर्व कांग्रेसियों के नाम का ज‍िक्र कि‍या और उन्हें अदाणी से जोड़ते हुए लिखा, "वे सच्चाई छिपाते हैं, इसलिए वे हर रोज गुमराह करते हैं।" हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट के लिए राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी।