Assam: कंगारू अदालत के फैसले के बाद व्यक्ति को जिंदा जलाया; माफिया की धमकी के बाद व्यवसायी ने दी जान, CM बोले- शर्मिंदा हूं
असम के डिब्रूगढ़ में माफिया से धमकी मिलने के बाद युवा व्यवसायी विनीत बगरिया ने आत्महत्या (businessman Vineet Bagaria suicide) कर ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने बगरिया के परिवार से माफी मांगते हुए डिब्रूगढ़ के एसपी की खिंचाई की है।
डिब्रूगढ़, एजेंसियां। असम में अपराध की दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। डिब्रूगढ़ में माफिया से धमकी मिलने के बाद युवा कारोबारी विनीत बागारिया ने आत्महत्या कर ली। असम के मुख्यमंत्री ने डिब्रूगढ़ के पुलिस अधीक्षक को फटकार लगाई और कारोबारी के परिवार से माफी मांगी।दिवंगत कारोबारी के घर पहुंचे मुख्यमंत्री ने परिवार के सामने पुलिस अधिकारी को फटकार लगाई। मुख्यमंत्री ने कारोबारी के परिवार से कहा, 'मैं वास्तव में शर्मिदा हूं। आपकी (पुलिस एवं प्रशासन) मौजूदगी के बावजूद माफिया यहां आए। इससे पहले मैं इतना कभी शर्मिदा नहीं हुआ।'
समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने कहा, 'यह जानकर मैं वास्तव में शार्मिदा हूं कि पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई।' इस बीच, असम पुलिस ने बैदुल्ला खान और निशांथ शर्मा को विनीत बागारिया को आत्महत्या के लिए मजबूर करने को लेकर गिरफ्तार किया है। इस मामले में एजाज खान अभी तक फरार है। बागारिया गुरुवार को डिब्रूगढ़ में अपने घर में मृत पाए गए थे।
वहीं दूसरी घटना असम के नागांव जिले के एक गांव के लोगों ने पंचायत (कंगारू कोर्ट) लगाकर एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने रविवार को बताया कि जिस व्यक्ति को जिंदा जलाया गया उस पर जादू टोना के लिए एक महिला की हत्या करने का आरोप था। उस व्यक्ति ने महिला की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली थी। पुलिस अधीक्षक लीना डोली ने कहा कि 35 वर्षीया रंजीत बोरदोलोइ को जलाकर मारने के आरोप में अभी तक तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना सामागुरी थाना के तहत बोर्लालुंगांव और ब्रह्मापुर बामुनी में शनिवार रात हुई।
22 वर्षीया महिला की हत्या को लेकर एक राइज मेल (सार्वजनिक सुनवाई) की गई। एक अन्य महिला द्वारा हत्या का गवाह होने का दावा करने के बाद मृत महिला का शव एक तालाब में पाया गया था। गवाह महिला ने बोरदोलोइ समेत पांच लोगों को उसकी हत्या करते देखा था। अधिकारी ने कहा कि बोरदोलोइ को घर से खींच कर निकाला और पेड़ से बांध दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'उसे पहले पीटा गया और फिर जिंदा जला दिया गया। इसके बाद उसके झुलसे हुए शव को दफना दिया।' शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।