Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam Budget: असम सरकार ने 2.9 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं

    उन्होंने कहा ‘‘ 2024-25 के बजट अनुमान में राज्य की समेकित निधि के तहत 143605.56 करोड़ रुपये की प्राप्ति दिखाई गई है। सार्वजनिक खाते के तहत 144550.08 करोड़ रुपये और आकस्मिकता निधि के तहत 2000 करोड़ रुपये की प्राप्ति को जोड़ने के बाद कुल प्राप्तियां 290155.65 करोड़ रुपये की बैठती है।’’ नियोग ने कहा कि 2024-25 में समेकित निधि से कुल व्यय 143890.62 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

    By Jagran News Edited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Mon, 12 Feb 2024 03:44 PM (IST)
    Hero Image
    असम सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.9 लाख करोड़ रुपये का बजट सोमवार को पेश किया।

    पीटीआई, गुवाहाटी। असम सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.9 लाख करोड़ रुपये का बजट सोमवार को पेश किया। बजट में 774.47 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान लगाया गया है। इसमें किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं है। असम की वित्त मंत्री अजंता नियोग ने अगले वित्त वर्ष के लिए वार्षिक वित्तीय विवरण पेश करते हुए कहा कि सरकार समाज से बाल विवाह को खत्म करने के लिए स्नातकोत्तर स्तर तक 10 लाख लड़कियों की शिक्षा का समर्थन करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, ‘‘ 2024-25 के बजट अनुमान में राज्य की समेकित निधि के तहत 1,43,605.56 करोड़ रुपये की प्राप्ति दिखाई गई है। सार्वजनिक खाते के तहत 1,44,550.08 करोड़ रुपये और आकस्मिकता निधि के तहत 2,000 करोड़ रुपये की प्राप्ति को जोड़ने के बाद कुल प्राप्तियां 2,90,155.65 करोड़ रुपये की बैठती है।’’

    यह भी पढ़ें: Bengaluru: पुलिस ने स्कूटी पर लगाया 3.2 लाख रुपये का जुर्माना, 350 बार तोड़े गए थे ट्रैफिक नियम; भेजा नोटिस

    नियोग ने कहा कि 2024-25 में समेकित निधि से कुल व्यय 1,43,890.62 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।उन्होंने कहा कि सार्वजनिक खाते के तहत 1,42,670.09 करोड़ रुपये और आकस्मिकता निधि के तहत 2,000 करोड़ रुपये के व्यय को ध्यान में रखते हुए वर्ष के लिए कुल व्यय 2,88,560.71 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

    राज्य की अर्थव्यवस्था के आकार के बारे में बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में असम का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 6.43 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि 2023-24 में यह 5.7 लाख करोड़ रुपये था।

    यह भी पढ़ें: 'पड़ोसी देशों की मदद के लिए हमेशा खड़ा रहेगा भारत', PM मोदी ने श्रीलंका, मॉरीशस में UPI सेवाओं का किया शुभारंभ