Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम में बड़े धमाके की साजिश! CM आवास और आर्मी कैंट के पास मिले बम; 24 ठिकानों को उड़ाने की मिली थी धमकी

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Fri, 16 Aug 2024 11:07 PM (IST)

    Assam प्रतिबंधित संगठन उल्फा (आई) ने असम में बड़े हमले की धमकी दी है जिसमें उसने दावा किया कि राज्य में सिलसिलेवार विस्फोट करने के लिए 24 विस्फोटक लगाए हैं। संगठन के बताए गए स्थानों पर तलाशी लेने के बाद पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 10 स्थानों से विस्फोटक सामग्री जब्त की है। वहीं देहरादून से आईईडी जैसे दो उपकरण जब्त किए गए हैं।

    Hero Image
    राज्य में सिलसिलेवार विस्फोट करने की मिली थी धमकी। (File Image)

    पीटीआई, गुवाहाटी। गुवाहाटी में शुक्रवार को दो आइईडी जैसे उपकरण बरामद किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में असम में बम जैसे कुल 10 सामग्री जब्त किए गए है। प्रतिबंधित संगठन उल्फा (आई) ने दावा किया है कि उसने राज्य में सिलसिलेवार विस्फोट करने के लिए 24 विस्फोटक लगाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद सुरक्षा बल सतर्क है। मामले में शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक उपकरण नरेंगी आर्मी कैंटोनमेंट के पास सतगांव इलाके में और दूसरा राज्य सचिवालय और मंत्रियों की कॉलोनी के पास लास्ट गेट पर मिला, जहां मुख्यमंत्री का आवास भी है।

    पांच स्थानों का अभी भी नहीं लगा पता

    गौरतलब है कि यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट आफ असम (इंडिपेंडेंट) ने गुरुवार को कई मीडिया हाउसों को भेजे ईमेल में 19 बमों के सटीक स्थानों की सूची दी, जिसमें तस्वीरें भी थीं, लेकिन बाकी पांच स्थानों का पता नहीं चल सका।

    गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंत बराह ने कहा, 'हम उल्फा के बयान में बताए गए सभी इलाकों में गहन तलाशी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों उपकरण गुरुवार को शहर में मिले उपकरणों के समान थे, एक पानबाजार में और दूसरा गांधी मंडप रोड पर मिला है।'