'आधी हिंदू हैं ममता बनर्जी...', असम के भाजपा नेता ने साधा निशाना; बोले- बंगाल को इस्लामिक राज्य बनाना चाहती हैं
असम विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नुमल मोमिन ने ममता बनर्जी को आधी हिंदू बताते हुए हिंदुओं के खिलाफ बयान देने का आरोप लगाया है। मोमिन ने कहा कि ममता बनर्जी असम बंगाल और पूर्वोत्तर को इस्लामिक राज्य बनाना चाहती हैं। उन्होंने ममता पर पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की स्थिति को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाया।

एएनआई, गुवाहाटी। असम विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और भाजपा नेता नुमल मोमिन ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने ममता बनर्जी को आधी हिंदू करार दिया और कहा कि ममता इसीलिए हिंदुओं के खिलाफ बयान दे रही हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में नुमल मोमिन ने कहा, 'ममता बनर्जी का बयान बेहद निंदनीय है। कोई भी असमिया व्यक्ति इस बयान का समर्थन नहीं करेगा। वह बांग्लादेशी घुसपैठियों का सह-अस्तित्व चाहती हैं। वह आधी हिंदू हैं, इसलिए हिंदुओं के खिलाफ बयान दे रही हैं।'
बंगाल पर ध्यान देने की दी नसीहत
मोमिन ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी बंगाल, असम और पूर्वोत्तर को इस्लामिक राज्य बनाया चाहती हैं। मोमिन ने ममता पर पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की स्थिति को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाया और कहा कि असम पर टिप्पणी करने की जगह उन्हें अपने राज्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
दरअसल ममता बनर्जी ने असम सरकार पर आरोप लगाया है कि बंगाली भाषा बोलने वाले नागरिकों को अपनी भाषाई पहचान के आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा है। मोमिन ने कहा कि ममता को हिंदुओं से कभी सहानुभूति नहीं रही। बंगाल में हिंदू बेहद कष्ट झेल रहे हैं।
ममता ने कहा था कि 'असम में भाजपा का विभाजनकारी एजेंडा सारी हदें पार कर गया है और असम के लोग इसका डटकर मुकाबला करेंगे। मैं हर उस निडर नागरिक के साथ खड़ी हूँ जो अपनी भाषा और पहचान की गरिमा और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए लड़ रहा है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।