Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam: हिमंता बिस्वा सरमा का बड़ा एक्शन, पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के खिलाफ दर्ज हुई FIR, कैबिनेट ने दिखाई थी हरी झंडी

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 03:38 PM (IST)

    असम मंत्रिमंडल ने पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का फैसला पारित किया था जिसके बाद असम पुलिस ने तौकीर के खिलफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि गौरव गोगोई की पत्नी के खिलाफ मंत्रिमंडल ने कोई भी केस नहीं दर्ज करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने संवाददाताओं से बातचीत में सारी जानकारी दी।

    Hero Image
    असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। असम में पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस महानिदेशक को बीते दिनों इस संदर्भ में निर्देश दिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने अली तौकीर शेख पर प्राथमिकी दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी के आईएसआई के साथ संबंध को लेकर काफी हो-हंगामा हुआ था। लेकिन असम मंत्रिमंडल ने उनके खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं करने का फैसला किया है।

    सीएम सरमा ने किया पोस्ट

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, कल लिए गए कैबिनेट के फैसले के तहत असम पुलिस ने अली तौकीर शेख और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

    इससे पहले मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सीएम ने कहा था कि राज्य सरकार गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के ब्रिटिश नागरिक होने के बावजूद तत्कालीन कालियाबोर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार में भाग लेने की जांच के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी।

    अली तौकीर शेख पर कसा गया शिकंजा

    सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने संवाददाता सम्मेलन में कैबिनेट के एक प्रस्ताव को विस्तार से पढ़ा था। इस दौरान उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख की ओर से असम में सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने के उद्देश्य से की गई कुछ टिप्पणियों के बारे में कई समाचार खबरों, सोशल मीडिया पोस्ट और अन्य जानकारी सार्वजनिक रूप से सामने आई है'।

    उन्होंने आगे कहा, 'शेख की सोशल मीडिया गतिविधि में भारत के आंतरिक मामलों और ससंदीय मामलों पर विस्तृत टिप्पणी शामिल है, जिससे उक्त व्यक्ति के भारत के हितों से समझौता करने और उन्हें नुकसान पहुंचाने के इरादे पर गंभीर चिंताएं पैदा होती है'।

    सीएम सरमा ने कहा, 'इस मुद्दे के व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा विशेष रूप से असम के निहितार्थों को देखते हुए राज्य मंत्रिमंडल ने पुलिस महानिदेशक को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और अन्य प्रांसगिक कानूनों के उचित प्रावधानों के तहत शेख के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है'।

    गौरव गोगोई का आया नया बयान

    इन सब के बीच गौरव गोगोई का एक नया बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, असम सरकार कोई भी जांच कर सकती है, लेकिन हम जानते हैं कि हम कहां खड़े हैं।

    'पत्नी के ISI से संबंधों पर दें जवाब', सीएम हिमंत ने कांग्रेस नेता पर लगाए ये आरोप