Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वे वैज्ञानिक क्यों नहीं बन गए', CM योगी के उर्दू वाले बयान पर भड़के ओवैसी; कहा- 'उनके पूर्वजों में से किसी ने...'

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 04:46 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के उर्दू वाले बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा कि यह साफ है कि यूपी के सीएम को उर्दू नहीं आती। लेकिन वे वैज्ञानिक क्यों नहीं बने इसका जवाब तो वही दे सकते हैं। सीएम योगी ने यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विपक्ष पर उर्दू के वकालत का आरोप लगाया था।

    Hero Image
    CM योगी के उर्दू वाले बयान पर भड़के ओवैसी। (फोटो- पीटीआई)

    एएनआई, हैदराबाद। एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। ओवैसी ने सीएम योगी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने उर्दू भाषा को लेकर अपनी बातों को रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि यह साफ है कि यूपी के सीएम को उर्दू नहीं आती। लेकिन वे वैज्ञानिक क्यों नहीं बने, इसका जवाब तो वही दे सकते हैं।

    ओवैसी ने क्या कहा?

    ओवैसी ने एक कार्यक्रम में कहा कि यह साफ है कि यूपी के सीएम को उर्दू नहीं आती, लेकिन वे वैज्ञानिक क्यों नहीं बने, इसका जवाब तो वही दे सकते हैं। यूपी के सीएम जिस विचारधारा से आते हैं, उस विचारधारा से किसी ने इस देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया। सीएम योगी के पूर्वजों में से भी किसी ने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी वे गोरखपुर से आते हैं। रघुपति सहाय 'फिराक' भी उसी गोरखपुर से आते हैं। वे उर्दू के मशहूर शायर थे, लेकिन वे मुसलमान नहीं थे। यह (टिप्पणी) उनकी बौद्धिक क्षमता है।

    जानिए क्या बोले थे सीएम योगी

    गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विपक्ष पर निशाना साधा था। सीएम योगी ने कहा था कि समाजवादी पार्टी के नेता अपने बच्चों को इंग्लिश स्कूलों में पढ़ाएंगे और जब सरकार आम जनता के बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने की बात करती है, तो ये लोग उर्दू थोपने की वकालत करने लगते हैं।

    इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा था कि सपा देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहती है। उन्होंने साफ कहा था कि ये कतई स्वीकार्य नहीं है।

    यह भी पढ़ें: बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर आया नया अपडेट, कब होगी यूपी के BJP प्रेसिडेंट की नियुक्ति? पढ़िए पूरी डिटेल

    यह भी पढ़ें: मणिपुर पर शाह की बड़ी बैठक, 8 मार्च से सभी सड़कों पर यातायात सामान्य करने का निर्देश; बाधा पहुंचाने वालों पर होगा एक्शन