Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असदुद्दीन ओवैसी ने नाथूराम गोडसे से की अतीक अहमद के हत्यारों की तुलना, पूछा- UAPA के तहत कार्रवाई क्यों नहीं!

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 07:12 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित न्यायिक समिति ने गुरुवार को प्रयागराज का दौरा किया जबकि विशेष जांच दल ने क्राइम सीन को फिर से रीक्रिएट किया। जहां गैंगस ...और पढ़ें

    Hero Image
    नाथूराम गोडसे से की अतीक अहमद के हत्यारों की तुलना

    हैदराबाद, एएनआई: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अतिक अहमद के हत्यारों की तुलना नाथूराम गोडसे से की है। अतिक अहमद और उसके भाई की सरेआम हत्या होने के बाद से ही ओवैसी उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ मुखर हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि हत्यारों के खिलाफ UAPA एक्ट के तहत कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारने वाले आतंकवादी

    एक समारोह में बोलते हुए, ओवैसी ने कहा, "हिरासत में लोग मारे गए थे। उन्हें मारने वाले आतंकवादी हैं और यह एक आतंकी मॉड्यूल है। आशंका है कि वो और अधिक लोगों को मार सकते हैं। साथ ही उन्होंने सवाल किया कि हत्यारों के खिलाफ UAPA क्यों नहीं लागू किया गया? उन्हें ऑटोमैटिक हथियार किसने दिए? कौन उन्हें 8 लाख रुपये के हथियार दे रहा था? औवैसी ने कहा कि अतीक अहमद की हत्या करने वाले कट्टरपंथी हैं और वो गोडसे के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। उन्हें रोका जाना चाहिए नहीं तो वे और लोगों को मारेंगे।

    क्राइम सीन फिर से रीक्रिएट

    गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित न्यायिक समिति ने गुरुवार को प्रयागराज का दौरा किया, जबकि विशेष जांच दल ने क्राइम सीन को फिर से रीक्रिएट किया। जहां गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 15 अप्रैल को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाते समय गोली मार दी गई थी। हत्या के मुख्य आरोपी लवलेश तिवारी के तीन दोस्तों को SIT ने हिरासत में लिया है।

    शाइस्ता परवीन की तलाश जारी

    मामले में जांच के लिए एसआईटी की टीम हमीरपुर और कासगंज भी पहुंची। वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को कौशांबी में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में छापेमारी की। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में छापेमारी की गई। कुछ अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। ऑपरेशन करीब 2 घंटे तक चला। ऑपरेशन में एक ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया।