Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवैसी, रहमान का नाम दुनिया के प्रभावशाली मुस्लिमों की सूची में

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 05 Oct 2015 07:03 PM (IST)

    जॉर्डन स्थित एक इस्‍लामिक शोध केंद्र ने हाल ही में दुनिया के 500 प्रभावशाली मुस्लिमों की सूची जारी की है। इस सूची में एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन आवैसी और संगीतकार एआर रहमान का नाम भी शामिल किया गया है।

    श्रीनगर। जॉर्डन स्थित एक इस्लामिक शोध केंद्र ने हाल ही में दुनिया के 500 प्रभावशाली मुस्लिमों की सूची जारी की है। इस सूची में एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन आवैसी और संगीतकार एआर रहमान का नाम भी शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द मुस्लिम 500' नाम की इस सूची को सबसे पहले 2009 में बनाया गया था। इसके बाद हर साल इसे अमान की रॉयल इस्लामिक स्ट्रेटेजिक स्टडीज सेंटर (आरआईएसएससी) जारी करती है।

    सूची को दो भागों में बांटा जा जा सकता है। पहले भाग में दुनिया के 50 प्रभावशाली मुस्लिमों का नाम शामिल किया गया है, जिसमें भारत से मुफ्ती मुहम्मद अख्तर रजा खान कादरी अल-अजहरी तथा मौलाना महमूद मदनी का नाम बताया गया है। बाकी बचे 450 नामों में भारत से रहमान तथा ओवैसी तथा और भी हस्तियों के नाम शामिल किए गए हैं।

    कौन हैं अल-अजहरी और मदनी

    मुफ्ती अल-अजहरी, बरेलवी आंदोलन के जनक रहे अहमद रजा खान के प्रपौत्र हैं। वहीं मौलाना मदनी जमीयत उलेमा-ए-हिंद के कार्यकारी सदस्य तथा नेता हैं।

    कौन-कौन है सूची में

    • जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला 2 इब्न अल-हुसैन
    • सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज
    • ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला सईद अली खामनेई
    • तुर्की के राष्ट्रपति तायिप एर्दगन
    • अल-अजहर यूनिवर्सिटी के प्रमुख इमाम प्रोफेसर डॉक्टर शेख अहमद मुहम्मद अल-तायिब
    • मिस्र के फौजी शासक अब्दल फतेह अल-सीसी
    • ओमान के शासक सुल्तान कुबूस बिन सैद अल-सैद
    • फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बाद और हिजबुल्ला नेता सैयद हसन नसरल्ला
    प्रभावशाली मुस्लिमों की सूची में शामिल भारतीय नाम

    • डॉक्टर जाकिर नाइक
    • अलामा जिया अल-मुस्तफा
    • मौलाना वहीदुद्दीन खान
    • रैबी हसानी नादवी
    • मीरवाइज उमर फारूक
    • शेख अबुबकर अहमद
    • सैयद इब्राहिमुल खालिद अल-बुखारी
    • मौलाना शेख अली नूरीद
    • असदुद्दीन ओवैसी
    • मौलाना कमरजमन आजमी
    • अरशद मदनी
    • सैयद अमीन मियां कादिर
    • बोहरा नेता सैयदना मुफदल सैफुद्दीन और शेख शुआब तिखा
    कला एवं संस्कृति की श्रेणी में इस सूची में बॉलीवुड से अदाकारा शबाना आजमी और आमिर खान, संगीतकार अल्लाह रक्खा रहमान (एआर रहमान) का नाम शामिल किया गया है।

    आरआईएसएससी का दावा है कि द मुस्लिम 500 सूची बनाने के लिए धर्म, संस्कृति, राजनीति, विचारधारा तथा आर्थिक मानकों के आधार पर वैश्विक सर्वेक्षण किया गया था। विज्ञान तथा तकनीक की श्रेणी में भूतपूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का नाम रखा गया है।