ये हैं अरविंद केजरीवाल के आज के छह बोल..
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सचिवालय जाने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में कई महत्वपूर्ण बयान दिए। आइए जानते हैं किस मसले पर उन् ...और पढ़ें

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सचिवालय जाने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में कई महत्वपूर्ण बयान दिए। आइए जानते हैं किस मसले पर उन्होंने क्या कहा :-
1. विश्वास ने माफी मांग ली थीजदयू विधायक शोएब इकबाल द्वारा आप नेता कुमार विश्वास की इमाम हुसैन से संबंधित कथित टिप्पणी को लेकर सरकार से समर्थन वापसी की धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह मामला तीन-चार महीने पुराना है। कुमार विश्वास ने इसके लिए माफी मांग ली थी।
2. सुरक्षा नहीं लेंगे मंत्री व विधायक
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राखी बिड़ला पर कथित हमले को लेकर कहा कि उनका कोई भी विधायक या मंत्री सुरक्षा नहीं लेगा। उन्होंने कहा कि मामले की पुलिस जांच कर रही है, इसलिए इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे।
3. एक टैक्स संभव नहींयोगगरु बाबा रामदेव द्वारा देशभर में एक टैक्स 'बैंक ट्रांजेक्शन टैक्स' की मांग पर टिप्पणी करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वर्तमान अर्थव्यवस्था में पेचीदगियों के कारण ऐसा संभव नहीं है।
पढ़ें : तथ्य जुटाने के बाद शीला पर कार्रवाई करेंगे : केजरी
4. शीला के खिलाफ हर्षवर्धन सबूत देंपूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप पर विपक्ष के नेता हर्षवर्धन द्वारा कार्रवाई की मांग पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि उनके पास सबूत हैं तो वह सरकार को दें। हम भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई समझौता नहीं करेंगे, चाहे कांग्रेस के लोग या बीजेपी के, हम कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व के भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर तथ्यों को जुटाया जा रहा है, शीघ्र कार्रवाई होगी।
5. नहीं मिला है घर
वीआइपी इलाका भगवान दास रोड पर 10 कमरे के सरकारी मकान को लेकर बवाल के बाद इसे छोड़ने के बाद शुक्रवार को पूछे गए एक सवाल में केजरीवाल ने हंसते हुए कहा कि वह अभी देख रहे हैं, अब तक उन्हें छोटा मकान नहीं मिला है। जल्द ही मिलने की उम्मीद है।
पढ़ें : त्वरित टिप्पणी..और बैकफुट पर आ गए केजरीवाल
6. कश्मीर में जनमत संग्रह नहींकश्मीर में जनमत संग्रह कराने संबंधी आप नेता प्रशांत भूषण के बयान पर केजरीवाल ने कहा कि यह उनकी निजी राय है, इससे पार्टी सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में सेना की तैनाती को लेकर कश्मीरियों की भावनाओं का सम्मान हो।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।