Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2025: 'उंगली पर स्याही न लगवाएं', वोटिंग से पहले केजरीवाल ने झुग्गीवासियों को किया आगाह

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भाजपा पर विधानसभा चुनाव में बड़े स्तर पर गड़बड़ी करने की साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा झुग्गी बस्तियों में स्याही लगाकर वोट खरीदने की तैयारी कर रही है। केजरीवाल ने इसे लेकर झुग्गियों के निवासियों को आगाह किया है।

    By Abhishek Tiwari Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 03 Feb 2025 02:09 PM (IST)
    Hero Image
    आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोला।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक माहौल काफी गर्म है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर गुंडागर्दी का आरोप लगाने के 2 घंटे के बाद दूसरी प्रेस वार्ता भी कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा चुनाव में बड़े स्तर पर गड़बड़ी करने की साजिश कर रही है। झुग्गी बस्तियों में स्याही लगाकर वोट खरीदने की उनकी तैयारी है। उन्होंने झुग्गियों के निवासियों को आगाह किया कि कोई भी पैसा देने आए या सामान देने आए तो ले लें मगर उंगली पर स्याही ना लगवाएं।

    केजरीवाल ने मीडिया वालों से की ये अपील

    केजरीवाल ने कहा कि उनकी टीम दिल्ली भर में गुप्त कैमरों के साथ तैनात हैं जहां भी कोई गड़बड़ी करने जाएगा पकड़ा जाएगा।

    उन्होंने कहा कि कई मीडिया वाले भी झुग्गी बस्तियों में तैनात रहने के लिए तैयार हो गए हैं। कई से उनकी बात चल रही है। उन्होंने सभी मीडिया वालों से अपील की है कि इस गड़बड़ी को रोकने के लिए झुग्गियों में अपनी टीम में तैनात करें।

    नोट के बदले स्याही लगाने का भाजपा चला रही खेल: केजरीवाल

    इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने रविवार को झुग्गी झोपड़ियों के निवासियों से अपील की थी कि वे लोग उन्हें वोट दें। केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश जारी कर दिल्ली के झुग्गीवासियों को सचेत किया। उन्होंने कहा था कि भाजपा के बहकावे में आकर पैसे के बदले अपनी उंगली पर काली स्याही न लगवाएं, वरना आपको जेल हो सकती है।

    उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वाले झुग्गियों में घर-घर जाकर कह रहे हैं कि तीन हजार ले लो, चुनाव आयोग आपके घर आकर वोट डलवा देगा। यह साजिश है। अगर आपने अपने बूथ पर गए बिना उंगली पर स्याही लगवा ली तो ये लोग फर्जी वोट डालने के जुर्म में आपको ही गिरफ्तार करवा देंगे।

    ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। मेरे पास झुग्गी से लोगों के फोन आ रहे हैं। सर्वेंट क्वार्टर, धोबी घाट, झुग्गियों और मुझे सभी जगह से फोन आ रहे हैं। इनकी पार्टी वाले घर-घर जाकर कह रहे हैं कि तीन हजार रुपये ले लो, चुनाव आयोग आपके घर आकर वोट डलवा देगा। अगर गलती से भाजपा आ गई तो आपकी झुग्गी नहीं बचेगी।