बेटे की हार का डर सता रहा सोनिया को : अरविंद
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस बार अमेठी में अपने बेटे राहुल गांधी की हार का डर सता रहा है। इसी हार को टालने के लिए वह दस वर्ष बाद चुनाव में बेटे के प्रचार के लिए अमेठी आई हैं। राहुल की यह हार आम आदमी पार्टी प्रत्याशी कुमार विश्वास के हाथ होनी है।
अमेठी, जागरण संवाददाता। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस बार अमेठी में अपने बेटे राहुल गांधी की हार का डर सता रहा है। इसी हार को टालने के लिए वह दस वर्ष बाद चुनाव में बेटे के प्रचार के लिए अमेठी आई हैं। राहुल की यह हार आम आदमी पार्टी प्रत्याशी कुमार विश्वास के हाथ होनी है। यह बात सोमवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अमेठी में विश्वास के समर्थन में रोड शो के दौरान कही। इस दौरान पार्टी प्रत्याशी कुमार विश्वास ने कहा कि इस बार बाजारशुकु ल के लोग वंशवाद, भ्रष्टाचार एवं महंगाई को समाप्त करने में हमारी मदद करें।
केजरीवाल ने रोड शो में मांगा समर्थन
चुनावी रोड शो के दौरान केजरीवाल ने अमेठी की जनता से सवाल किया कि आप लोगों ने कांग्रेस को क्या कुछ नहीं दिया, लेकिन कांग्रेस ने यहां के लोगों को क्या दिया। सोचने का वक्त आ गया है कि अमेठी के 17 ब्लॉकों में एक भी ऐसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है जहां पर कोई मां-बहन अपने बच्चे के जन्म के लिए सड़कों पर बिना झटका खाए पहुंच जाएं। अमेठी की इस दुर्दशा के लिए जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी है। आम आदमी पार्टी के साथ यहां के लोगों को अमेठी की दुर्दशा बदलनी होगी।
केजरीवाल व विश्वास समेत दो सौ पर मुकदमा
अमेठी, जागरण संवाददाता। शनिवार शाम रोड शो के दौरान पुलिस से हल्की नोकझोंक को लेकर प्रशासन ने सोमवार को अरविंद केजरीवाल व कुमार विश्वास समेत दो सौ लोगों पर गौरीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने प्रभारी रामयज्ञ प्रसाद की अगुवाई में रविवार को आप का एक प्रचार वाहन रोक लिया गया था। प्रशासन का कहना है कि वाहन में आवश्यक कागजात नहीं थे, जबकि वाहन पर एक अनुमति पत्र सामने ही चस्पा था। इस मामले में कुमार ने पुलिस पर कांग्रेस के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। मामले को लेकर आप कार्यकर्ता भी भड़क गए। नतीजतन लगभग दस मिनट तक जाम की स्थिति बन गई। बाद में पुलिस ने वाहन का चालान कर दिया। लेकिन अगले ही दिन रामयज्ञ की तहरीर पर अरविंद केजरीवाल, कुमार विश्वास समेत छह को नामजद करा दिया गया। सीओ नवीन सिंह ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने, आयोग के निर्देशों का अनुपालन कराने में बाधा डालने, आचार संहिता के उल्लंघन और जाम लगाने जैसी धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है।
अमेठी में भाजपा-कांग्रेस के बीच नूरा कुश्ती : केजरी
अमेठी। आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अभी तक अमेठी में कांग्रेस और भाजपा की नूरा कुश्ती चल रही थी। असली मुकाबला अब आप के मैदान में आने से होगा।
आप उम्मीदवार कुमार विश्वास के मैदान में आने से अमेठी की जनता को असली मुकाबला देखने को मिलेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कुमार विश्वास भारी मतों से जीतेंगे। केजरी यहां मुसाफिरखान पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि अमेठी में केजरीवाल के रोड शो का सोमवार को तीसरा दिन था। केजरी ने दावा किया कि राहुल अमेठी और मोदी दोनों जगह से हारेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।