Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arunachal Pradesh: NSCN (K-YA) ने अरुणाचल के पूर्व विधायक की हत्या की जिम्मेदारी ली, कहा- हमारे खिलाफ काम कर रहे थे

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Fri, 29 Dec 2023 04:38 PM (IST)

    प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन एनएससीएन (के-वाईए) से संबंधित युंग आंग गुट ने अरुणाचल के पूर्व विधायक युमसेन माटे की हत्या की जिम्मेदारी ले ली है। बंदूकधारियों ने पूर्व कांग्रेस विधायक माटे की हत्या 16 दिसंबर को भारत-म्यांमार सीमा पर तिरप जिले के राहो गांव में गोली मारकर कर दी थी। उग्रवादी संगठन ने गुरुवार को एक बयान जारी करके हत्या की जिम्मेदारी ली।

    Hero Image
    भारत-म्यांमार सीमा पर माटे को मारी गई थी गोली (फोटो, सोशल मीडिया)

    पीटीआई, ईटानगर। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन एनएससीएन (के-वाईए) से संबंधित युंग आंग गुट ने अरुणाचल के पूर्व विधायक युमसेन माटे की हत्या की जिम्मेदारी ले ली है। बंदूकधारियों ने पूर्व कांग्रेस विधायक माटे की हत्या 16 दिसंबर को भारत-म्यांमार सीमा पर तिरप जिले के राहो गांव में गोली मारकर कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उग्रवादी संगठन ने गुरुवार को एक बयान जारी करके हत्या की जिम्मेदारी ली। बयान में कहा गया कि युमसेन माटे लगातार एनएससीएन के विरोध में काम कर रहे थे इस वजह से उनको मार दिया गया।

    'माटे एनएससीएन विरोधी प्रचार की योजना बना रहे थे '

    बयान में कहा गया, "माटे अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में एनएससीएन विरोधी प्रचार की योजना बना रहे थे। उन्होंने एनएससीएन/जीपीआरएन के खिलाफ साजिश रची और खुद को विरोधियों का हथियार बनने दिया।"

    माटे ने हमें मजबूर करके हद पार कर दी- एनएससीएन

    "पिछले कुछ सालों से संगठन ने नागा लोगों के हित को देखते हुए किसी भी बुरी स्थिति से बचने के लिए और उसके कुकर्मों को नजरअंदाज करके अधिकतम धैर्य दिखाया है। कई चेतावनियां देने के बावजूद युमसेन माटे ने हमारे खिलाफ गतिविधियों को जारी रखा और एनएससीएन को उकसाने और मजबूर करने के लिए हद पार कर दी। इसको देखते हुए हमें यह कदम उठाना पड़ा।"

    'हम राज्य की राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करेंगे'

    हालांकि, संगठन ने आगे कहा कि जैसा कि कुछ लोगों को संदेह है, यह मामला किसी भी तरह से अरुणाचल प्रदेश के आगामी राज्य विधानसभा चुनाव से संबंधित नहीं है। एनएससीएन/जीपीआरएन राज्य की राजनीति में कभी हस्तक्षेप नहीं करेगा।

    बता दें कि पूर्व विधायक युमसेन माटे अपने तीन साथियों के साथ निजी काम से गांव गए थे। तभी किसी ने पूर्व विधायक को बहाने से जंगल की बुलाया और वहां गोली मार दी। गोली लगने से माटे की मौके पर ही मौत हो गई।

    ये भी पढ़ें: Karnataka: यतनाल प्रकरण पर बोले प्रह्लाद जोशी, 'केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि कार्रवाई करनी है या नहीं'

    comedy show banner
    comedy show banner