Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरुणाचल प्रदेश को मिला अपना पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट; स्थानीय लोगों में खुशी की लहर, PM Modi को बोला 'थैंक यू'

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 11:31 AM (IST)

    पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में राज्य के पहले ग्रीनफोल्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री का धन्यव ...और पढ़ें

    Hero Image
    अरुणाचल प्रदेश के लोगों ने पीएम मोदी का किया घन्यवाद (फोटो- एएनआइ)

    ईटानगर, एएनआइ। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के लोगों ने राज्य के पहले ग्रीनफोल्ड एयरपोर्ट (Greenfield Airport) के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का धन्यवाद किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हवाई अड्डा सभी के लिए फायदेमंद है, खासकर बीमार लोगों के लिए। उन्होंने कहा कि इससे हमारा समय भी बचेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं पीएम मोदी का शुक्रगुजार हूं'

    डोनी पोलो हवाई अड्डे, ईटानगर के उद्घाटन समारोह में एक स्थानीय ने कहा, 'हमारा राज्य हाल ही में सभी पहलुओं में विकसित हुआ है। मैं पीएम मोदी का शुक्रगुजार हूं।' उद्घाटन समारोह में एक अन्य स्थानीय ने हवाई अड्डे के लिए पेमा खांडू-सरकार को धन्यवाद दिया।

    'अब हमारा अपना हवाई अड्डा होगा'

    उद्घाटन समारोह में मौजूद एक अन्य स्थानीय ने कहा, 'स्थानीय लोगों को अपना हवाई अड्डा देने के लिए मैं पेमा खांडू सरकार का आभारी हूं। पहले हमें फ्लाइट पकड़ने के लिए गुवाहाटी और कोलकाता जाना पड़ता था, अब हमारा अपना हवाई अड्डा होगा।'

    पीएम मोदी ने ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

    गौरतलब है कि पीएम मोदी ने आज अरुणाचल प्रदेश में पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। वे ईटानगर में डोनी पोलो हवाई अड्डे और 600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन राष्ट्र को भी राष्ट्र को समर्पित किया। यह कदम उत्तर-पूर्व में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

    पीएम मोदी ने 2019 में रखी एयरपोर्ट की आधारशिला

    हवाई अड्डे का नाम अरुणाचल प्रदेश की परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और राज्य में सूर्य ('डोनी') और चंद्रमा ('पोलो') के लिए सदियों पुरानी स्वदेशी श्रद्धा को दर्शाता है। इस एयरपोर्ट की आधारशिला पीएम ने 2019 में रखी थी। 

    690 एकड़ में फैला है एयपोर्ट

    भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक दिलीप सजनानी ने बताया कि 640 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 690 एकड़ से अधिक के क्षेत्र में विकसित किए गए हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी में सुधार में एक प्रमुख भूमिका निभाने की उम्मीद है और यह क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन के विकास में भी योगदान देगा। 

    2300 मीटर है रनवे

    हवाई अड्डे का 2300 मीटर रनवे है और यह सभी मौसमों के संचालन के लिए उपयुक्त है। हवाई अड्डा टर्मिनल एक आधुनिक इमारत है, जो ऊर्जा दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा और संसाधनों के पुनर्चक्रण को बढ़ावा देती है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, होलोंगी में टर्मिनल का निर्माण लगभग 955 करोड़ रुपये की लागत से 4100 वर्ग मीटर के क्षेत्र में किया गया है और इसकी अधिकतम क्षमता 200 यात्रियों प्रति घंटे की है। 

    पेमा खांडू ने हार्नबिल गेट को बताया 'वास्तुशिल्प चमत्कार'

    अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने होलोंगी में डोनी पोलो हवाई अड्डे पर 'द ग्रेट हार्नबिल गेट' को 'एक वास्तुशिल्प चमत्कार' करार दिया था। 16 नवंबर को एक ट्वीट में उन्होंने कहा, 'द ग्रेट हार्नबिल गेट, जो प्रतिष्ठित डोनी पोलो हवाई अड्डे पर आपका स्वागत करता है, एक वास्तुशिल्प चमत्कार है। बांस और बेंत से बना, इसे पूर्वी सियांग जिले के अरुणाचली वास्तुकार अरोटी पनयांग द्वारा डिजाइन किया गया है। खुशी है कि आज गेट का उद्घाटन किया।'

    पूर्वोत्तर में कुल हवाई अड्डों की संख्या हुई 16

    डोनी पोलो हवाई अड्डा अरुणाचल प्रदेश में तीसरा परिचालन हवाई अड्डा होगा और इसकी राजधानी ईटानगर में पहला होगा, जिससे पूर्वोत्तर में कुल हवाई अड्डों की संख्या 16 हो जाएगी।

    ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 600 मेगावाट 'कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन' का किया उद्घाटन

    ये भी पढ़ें: