Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bureaucratic Reshuffle: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में किया फेरबदल , 23 वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई नई पोस्टिंग

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 03:29 PM (IST)

    मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने बुधवार को जारी एक आदेश में कहा कि यह फेरबदल भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई)के निर्देशानुसार किया गया है।राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं।मुख्य सचिव ने नियंत्री पदाधिकारियों को स्थानांतरित किये गये लोगों को गुरुवार तक कार्यमुक्त करने का भी निर्देश दिया।कुल23अरुणाचल प्रदेश सिविल सेवा(एपीसीएस) अधिकारियों को राज्य के विभिन्न जिलों और विभागों में स्थानांतरित और तैनात किया गया है।

    Hero Image
    अरुणाचल प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में की फेरबदल (प्रतिकात्मक फोटो)

    पीटीआई, ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में फेरबदल करते हुए 23 वरिष्ठ अधिकारियों को नई नियुक्तियां सौंपी हैं। कुल 23 अरुणाचल प्रदेश सिविल सेवा (एपीसीएस) अधिकारियों को राज्य के विभिन्न जिलों और विभागों में स्थानांतरित और तैनात किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने बुधवार को जारी एक आदेश में कहा कि यह फेरबदल भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के निर्देशानुसार किया गया है। राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं। मुख्य सचिव ने नियंत्री पदाधिकारियों को स्थानांतरित किये गये लोगों को गुरुवार तक कार्यमुक्त करने का भी निर्देश दिया।

    इन अधिकारियों को किया गया स्थानांतरित और तैनात

    आदेश के अनुसार, निचले सुबनसिरी के उपायुक्त बामिन निमे और पक्के केसांग के समकक्ष चीचुंग चुखू को यहां नागरिक सचिवालय में संयुक्त सचिव के रूप में तैनात किया गया था। आदेश में कहा गया है कि लोंगडिंग डीसी बानी लेगो को टी पाडो की जगह पक्के केसांग डीसी के रूप में नियुक्त किया गया है।

    सेइजोसा के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) टोको बाबू को आईएएस अधिकारी पिगे लिगु से मुक्त करते हुए राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। आदेश में कहा गया है कि किमिन एडीसी बेकिर न्योरक को लॉन्गडिंग डीसी के रूप में नियुक्त किया गया था।

    यह भी पढ़ें- 'कन्नूर विश्वविद्यालय के वीसी को फिर से नियुक्त करने का फैसला रद्द', सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के आदेश में गलती पाई

    यह भी पढ़ें- 'मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर वाला स्थानांतरण आदेश तब तक वैध नहीं...', कर्नाटक HC ने बिना तर्क के निचले कैडर की नियुक्ति पर कहा