Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arunachal Pradesh: पेमा खांडू ने कहा- उत्तर पूर्व में आसाधारण काम कर रही है भारतीय सेना की 11 पैरा विशेष बल

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 05:31 PM (IST)

    अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने रविवार को भारतीय सेना के 11 पैरा (विशेष बल) के 11 स्थापना दिवस का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पैराशूट रेजिमेंट का 11 पैरा (एसएफ) टीम उत्तर पूर्व क्षेत्र में असाधारण काम कर रही है। फोटो- PemaKhanduBJP

    Hero Image
    उत्तर पूर्व में आसाधारण काम कर रही है भारतीय सेना की 11 पैरा विशेष बल- पेमा खांडू

    असम, एएनआई। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने रविवार को भारतीय सेना के 11 पैरा (विशेष बल) के 11 स्थापना दिवस का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पैराशूट रेजिमेंट का 11 पैरा (एसएफ) टीम उत्तर पूर्व क्षेत्र में असाधारण काम कर रही है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "पैराशूट रेजिमेंट का 11 पैरा (विशेष बल) उत्तर पूर्व में आसाधारण काम कर रही है। उनकी बहादुरी, वीरता और पेशेवराना अंदाज अतुलनीय है।" उन्होंने आगे कहा कि पैरा (एसएफ) के 11 वें स्थापना दिवस के अवसर पर संबोधत कर खुशी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थापना दिवस को संबोधित कर हुई खुशी

    मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा, "असम के मिसामारी में आज बल के 11वें स्थापना दिवस को संबोधित कर खुशी हुई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।" मालूम हो कि 11 पैरा (एसएफ) को देश के उत्तर पूर्व इलाके में विशेष अभियानों को मजबूत करने के लिए तैनात किया गया है और इसे लोकप्रिय रूप से "वाइपर" कहा जाता है। साल 2011 में इसे पेश किया गया था।

    विशेष अभिया को चालाने के लिए किया गया है तैनात

    भारतीय सेना की पैरा एसएफ इकाइयों को उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं के विभिन्न हिस्सों में पारंपरिक और उग्रवाद विरोधी संघर्षों दोनों में विशेष अभियान चलाने के लिए तैनात किया गया हैं।

    यह भी पढ़ें-

    आईएआरसी का आकलन 2040 तक भारत समेत एशिया में 59% बढ़ेंगे कैंसर के नए मरीज, संतुलित भारतीय खाना कम करेगा खतरा

    यह भी पढ़ें -

    Fact Check: 2017 में ऑस्ट्रेलिया में हुए प्रदर्शन की तस्वीर को हिंडेनबर्ग विवाद से जोड़कर किया जा रहा वायरल