पासीघाट (एएनआइ)। अरुणाचल प्रदेश ने सोमवार को देश के विमानन मानचित्र पर अपना स्थान बनाते हुए पहली वाणिज्यिक उड़ान भरी। एयर इंडिया की सहायक कंपनी अलाइंस एयर ने गुवाहाटी से पासीघाट तक उड़ान भरी। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत 25 यात्रियों को लेकर विमान पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट एडवांस लैंडिंग ग्राउंड पर उतरा।
आजादी के बाद ऐसा पहला मौका
बता दें कि आजादी के बाद पहली बार कोई वाणिज्यिक विमान भारत-चीन सीमा से केवल 300 किमी दूरी पर उतरा। अपने रणनीतिक स्थान के कारण यह हवाई अड्डा मूल रूप से एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) है, जिसका ज्यादातर सेना या वायुसेना द्वारा उपयोग किया जाता है। लेकिन अब यह नागरिक विमानन सेवाओं के लिए भी खोल दिया गया है।
खर्च करने होंगे 3000 रुपये
गुवाहाटी और पासीघाट के बीच 650 किमी की दूरी के लिए यात्रियों को तीन हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इससे पहले पासीघाट पहुंचने के लिए लोगों को गुवाहाटी या फिर इटानगर होकर जाना पड़ता था, जिसमें एक दिन पूरा लग जाता था।
सप्ताह में 3 दिन भरेगी उड़ान
पासीघाट के लिए सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी। प्रारंभ में यह मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को कोलकाता-गुवाहाटी-पासीघाट मार्ग से उड़ान भरेगी। इससे पहले 23 अप्रैल, 2018 को पासीघाट एडवांस लैंडिंग ग्राउंड पर इसका सफल परीक्षण किया गया था।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने PM मोदी को कहा शुक्रिया
सोमवार को मुख्यमंत्री पेमा खंडू ने राज्य को वायु कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया था। सोमवार को उड़ान भरने से पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'गुवाहाटी से पासीघाट तक की यात्रा के लिए एयर इंडिया की सहायक कंपनी अलाइंस एयर का बोर्डिंग पास मिला है। कुछ घंटों में हम विमान में सवार हो जाएंगे। अरुणाचल की पहली वाणिज्यिक फ्लाइट सेवा में यात्रा करने के लिए मैं इतिहास का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से उत्साहित हूं। पासीघाट मैं आ रहा हूं! @PMOIndia'
वहीं, पासीघाट लैंड होने के बाद भी मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'गुवाहाटी से अलायंस एयर से उड़ान भरने के बाद पासीघाट हवाई अड्डे पर कुछ ही मिनट पहले सुरक्षित उतरा हूं। इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। अरुणाचल प्रदेश को विमानमार्ग से जोड़ने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करता हूं।'
बता दें कि सोमवार को अलाइंस एयरलाइंस का 42 सीटर एटीआर गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई हवाई अड्डे से उड़ान भरने के डेढ़ घंटे बाद करीब सवा दो बजे पासीघाट एडवांस हवाई अड्डे पर पहुंचा।