जोधपुर के नवनिर्मित स्वामिनारायण मंदिर में महंतस्वामी महाराज का आगमन, हजारो श्रद्धालु भक्त मंदिर में उमड़े
बीएपीएस स्वामिनारायण संस्था के वर्तमान प्रमुख व आध्यात्मिक गुरु विश्ववंदनीय संत ब्रह्मस्वरूप महंतस्वामी महाराज शुक्रवार शाम को जोधपुर पहुंचे। अमेरिका के अक्षरधाम मंदिर और आबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर के निर्माता महंत स्वामीजी महाराज 25 सितंबर को बीएपीएस के जोधपुर स्वामिनारायण मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न करेंगे। उनके स्वागत में हजारों श्रद्दालु उमड़े।

जेएनएन, जोधपुर। 19 सितंबर । बीएपीएस स्वामिनारायण संस्था के वर्तमान प्रमुख व आध्यात्मिक गुरु विश्ववंदनीय संत ब्रह्मस्वरूप महंतस्वामी महाराज शुक्रवार शाम को जोधपुर पहुंचे। अमेरिका के अक्षरधाम मंदिर और आबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर के निर्माता महंत स्वामीजी महाराज 25 सितंबर को बीएपीएस के जोधपुर स्वामिनारायण मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न करेंगे। उनके स्वागत में हजारों श्रद्दालु उमड़े।
19 सितंबर से 28 सितंबर तक चलने वाले इस मंदिर महोत्सव कार्यक्रम में राजस्थान और भारत के अलग अलग राज्यों से आए हुए लोगों के साथ साथ अमेरिका, यूरोप, अफ्रिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे महाद्वीपों से भी लोग बड़ी संख्या में भाग लें रहे हैं। जिसमें 23 और 24 सितंबर को स्वामीजी की अध्यक्षता में विश्वशांति महायाग होने वाला है।
वहीं 24 सितंबर को दोपहर 2 बजे से भव्य नगर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। इस भव्य शोभा यात्रा में सनातन सांस्कृतिक 66 जितनी विविध सुंदर झांकियां देखने को मिलेंगी। 25 सितंबर को विधिवत मूर्ति प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा और सांयकाल लोकार्पण समारोह होगा।
गौरतलब है कि यह संस्था का पहला मंदिर है जिसका निर्माण जोधपुरी छित्तर पत्थरों से हुआ है। मंदिर का आरम्भ 2018 में हुआ था। 42 बीघा परिसर की जमीन पर बने इस मंदिर में पांच भव्य शिखर, 281 भव्य कलात्मक स्तंभ, 151 संतों, भक्तों, पार्षदों, अवतारों की शिल्प प्रतिमाएं है।
साथ ही भगवान स्वामिनारायण के योगी स्वरूप निलकंठवर्णी को समर्पित 11,551 वर्ग फीट का निलकंठवर्णी अभिषेक मंडपम है। इस मंदिर का निर्माण जोधपुर, जयपुर, पिंडवाड़ा, सगवाड़ा, भरतपुर के 500 से भी अधिक कारीगरों ने मिलकर किया है। मूर्ती प्रतिष्ठा समारोह में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रिय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं अर्जुनराम मेघवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, आदि गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में होगा।
मंदिर में उत्सव और स्वागत की तैयारियां कई दिनों पहले से ही शुरू हो गई थी। मंदिर के सामने विशाल मार्ग को रंग बिरंगी पताकाओं से सजाया गया। स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भक्त समुदाय और स्थानीय भाविक श्रदालु जन भक्तिभाव से सम्मिलित हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।