Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रोन की आसान उपलब्‍धता से बढ़ीं चुनौतियां, इनसे निपटने की क्षमता विकसित कर रही सेना : सेना प्रमुख

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jul 2021 04:09 PM (IST)

    सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Army chief MM Naravane) ने गुरुवार को कहा कि ड्रोन की आसान उपलब्धता ने सुरक्षा चुनौतियों को बढ़ा दिया है। भारतीय सेना ऐसे खतरों से प्रभावी ढंग से निपटने की क्षमता विकसित कर रही है।

    Hero Image
    सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि ड्रोन की आसान उपलब्धता ने सुरक्षा चुनौतियों को बढ़ा दिया है।

    नई दिल्‍ली, पीटीआइ। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने गुरुवार को कहा कि ड्रोन की आसान उपलब्धता ने सुरक्षा चुनौतियों को बढ़ा दिया है। भारतीय सेना ऐसे खतरों से प्रभावी ढंग से निपटने की क्षमता विकसित कर रही है। भले ही ऐसे हमले कि‍सी देश द्वारा कि‍ए जाएं या इनके द्वारा प्रायोजित तत्वों की ओर से कि‍ए जाएं। एक थिंक-टैंक की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल नरवणे ने कहा कि सुरक्षा प्रतिष्ठान चुनौतियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और ऐसे हमलों से निपटने के लिए कुछ उपाय पहले ही किए जा चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनरल नरवाने से जम्मू एयर फोर्स स्टेशन पर हाल ही में हुए ड्रोन हमले के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि हम ड्रोन हमले के खतरों से निपटने के लिए क्षमता विकसित कर रहे हैं। भले ही ये हमले राज्य प्रायोजित तत्‍वों द्वारा हों या खुद राज्यों द्वारा... हम गतिज (kinetic) और गैर-गतिज (Non kinetic) दोनों क्षेत्रों में ड्रोन खतरों से निपटने की क्षमता विकसित कर रहे हैं।

    जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर मौजूदा हालात को लेकर सेना प्रमुख ने कहा कि फरवरी में भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच संघर्ष विराम समझौता होने के बाद नियंत्रण रेखा पर कोई घुसपैठ नहीं हुई है। कश्मीर में आतंकवादियों की संख्या कम हो गई है इसलिए आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में भी कमी आई है।

    हालांकि सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि आतंकी हमेशा शांति और विकास की प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश करेंगे जिनसे हमें निपटना होगा... जम्मू-कश्मीर में हमारे पास एक मजबूत आतंकवाद और घुसपैठ रोधी ग्रिड है। देश में शांति सुनिश्चित करने के लिए हमारा अभियान जारी रहेगा।

    उल्‍लेखनीय है कि जम्मू में भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर शनिवार देर रात दो ड्रोन से विस्फोटक गिराए गए थे जिसमें दो जवान घायल हो गए थे। देश के किसी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान पर इस तरह का यह पहला ड्रोन हमला था। पहला विस्फोट शनिवार देर रात एक बजकर 40 मिनट के आसपास जबकि दूसरा विस्फोट उसके छह मिनट बाद हुआ था। पहले धमाके में वायुसेना द्वारा संचालित हवाई अड्डे के उच्च सुरक्षा वाले तकनीकी क्षेत्र में एक मंजिला इमारत की छत को नुकसान हुआ जबकि दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ।

    comedy show banner
    comedy show banner