Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सेना को राजनीति में न घसीटें', राहुल गांधी के आरोपों पर सेना प्रमुख ने दिया जवाब; चीन और पाकिस्तान पर भी बोले

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 07:22 PM (IST)

    भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा कि है कि राजनीति में सेना को न घसीटा जाए। सेना प्रमुख का जवाब राहुल गांधी के उस दावे के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन के भारतीय सीमा में मौजूद होने की बात आर्मी चीफ ने स्वीकारी थी। उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल जवाब रक्षा मंत्री ने दे दिया है।

    Hero Image
    राहुल गांधी के आरोपों का राजनाथ सिंह ने किया था खंडन (फोटो: पीटीआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। सुरक्षा बलों को राजनीतिक रार में शामिल करने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा है कि सेना को राजनीति में शामिल नहीं करना चाहिए।

    एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में जनरल द्विवेदी ने कहा, 'मुझे लगता है कि राजनीतिक जवाब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दे दिया है और रक्षा मंत्रालय ने इसका विवरण दिया है। लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि मुझे यह प्रयास करना चाहिए कि सेना को राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्री ने किया था खंडन

    आर्मी चीफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस टिप्पणी पर सवाल किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा थ कि सेना प्रमुख पहले ही कह चुके हैं कि चीन ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की है। बता दें कि राहुल की टिप्पणी का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विस्तार से खंडन किया था।

    आर्मी चीफ ने कहा कि भारतीय सेना विवादित क्षेत्र में नहीं गई है, बल्कि अब वह कंफर्टेबल और मुखर हो गई है। जनरल द्विवेदी नेक हा कि अगर आप 2007 या 2001 में जाएं, तो पहले आईटीबीपी एरिया को कंट्रोल करती थी। भारतीय सेना की उपस्थिति नगण्य थी।

    एलएसी पर रखा पक्ष

    • उन्होंने कहा कि समय के साथ हम आगे बढ़े हैं और चीन भी। एलएसी पर सैनिकों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर उन्होंने कहा कि जब आपके पास अधिक सैनिक होते हैं, तो आपको उनके लिए क्वार्टर अलॉट करना होता है। उनके लिए ट्रांसपोर्टेशन की जरूरत होती है, सड़क और ट्रैक की जरूरत होती है।
    • जनरल द्विवेदी ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हम किसी विवादित क्षेत्र में आ गए हैं। हम जहां भी हैं, हमने खुद को मुखर और सहज बना लिया है। अगर यह सब मामला है, तो इलाके डॉक्टर्ड होगा, क्योंकि आपको सड़कें बनानी होंगी, क्वार्टर बनाने होंगे। यह दोनों पक्षों द्वारा किया गया है।'

    पाकिस्तान को लेकर भी दिया जवाब

    जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि वह भारत के चिकन नेक क्षेत्र के करीब बांग्लादेश के इलाकों में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई अधिकारियों की मौजूदगी को लेकर चिंतित हैं। जनरल द्विवेदी ने कहा कि यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत विरोधी तत्व उस धरती का इस्तेमाल भारत में आतंकवादी भेजने के लिए न कर पाएं।

    बता दें कि हाल ही में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के अधिकारियों ने बांग्लादेश में भारतीय सीमा के पास चिकन नेक के पास बेहद संवेदनशील इलाकों का दौरा किया था। जनरल द्विवेदी ने कहा, 'मैंने पाकिस्तान के लिए आतंकवाद का केंद्र शब्द का इस्तेमाल किया था। अब वहां के निवासी, अगर वे किसी अन्य स्थान पर जाते हैं और वे हमारे पड़ोसी होते हैं, तो जहां तक ​​मेरा सवाल है, मुझे इसकी चिंता होनी चाहिए।'

    यह भी पढ़ें: आर्मी चीफ ने बढ़ाया जवानों का जोश, बोले- किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार