Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर, शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ होगी बातचीत

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 05 Jun 2023 12:43 PM (IST)

    Army Chief सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे सोमवार को बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए। मुख्य रूप से द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और विस्तार देने के लिए पड़ोसी देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत होगी।

    Hero Image
    सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे सोमवार को बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए। इस दौरान वह द्विपक्षीय रक्षा तथा सुरक्षा संबंधों का विस्तार करने के तरीके तलाशने के लिए पड़ोसी देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जनरल पांडे की सेना प्रमुख के तौर पर बांग्लादेश की दूसरी यात्रा है। वह शीर्ष पद संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा पर गत वर्ष जुलाई में बांग्लादेश गए थे। सेना ने कहा, ‘‘यात्रा पर सेना प्रमुख बांग्लादेश के वरिष्ठ सैन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे तथा भारत-बांग्लादेश रक्षा संबंध और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।’’

    जनरल पांडे मंगलवार को चटगांव में बांग्लादेश सैन्य अकादमी (बीएमए) के 84वें ‘लॉन्ग कोर्स’ के कैडेट अधिकारियों की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करेंगे।

    परेड के दौरान सेना प्रमुख को बीएमए के पासिंग आउट कोर्स के मैत्री देशों के उत्कृष्ट विदेशी कैडेट के लिए ‘बांग्लादेश-भारत मैत्री ट्रॉफी’ प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- एंटीलिया बम कांड मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को मिली राहत, SC ने तीन सप्ताह की अंतरिम जमानत दी

    सेना ने एक बयान में कहा कि यह ट्रॉफी उत्कृष्ट विदेशी कैडेट पासिंग आउट कोर्स के लिए दिसंबर 2021 में देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में दी गयी ‘बांग्लादेश ट्रॉफी और पदक’ के बदले में है। सेना प्रमुख 10 जून को आईएमए, देहरादून में पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करेंगे और बांग्लादेश पदक और ट्रॉफी प्रदान करेंगे।

    बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने इस साल अप्रैल में भारत की यात्रा की थी और चेन्नई में ‘ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी’ में पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया था।

    सेना ने कहा, ‘‘वरिष्ठ सैन्य नेताओं की यात्राओं और संयुक्त सैन्य अभ्यास जैसे द्विपक्षीय सहयोग के कार्यक्रम दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंधों को मजबूत करने में योगदान देते हैं।’’

    यह भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बोले PM मोदी, 'बड़े पैमाने पर पर्यावरण पर ध्यान केंद्रित कर रहा भारत'