Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिपिन रावत ने LOC पर सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा, सैनिकों का बढ़ाया मनोबल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 04 Jun 2017 09:43 AM (IST)

    घाटी में तैनात सभी सैनिकों को प्रोत्‍साहित करते हुए सेना प्रमुख ने उन्‍हें आवश्‍वस्‍त किया कि पूरे देश को उन पर गर्व है और लोग उनके साथ हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिपिन रावत ने LOC पर सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा, सैनिकों का बढ़ाया मनोबल

    श्रीनगर, एएनआइ। बिगडे हालातों के बीच सेना प्रमुख बिपिन रावत ने स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्‍तर कश्‍मीर का दौरा किया। वहां उन्‍होंने नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों की तैयारियों पर जानकारी दी। जनरल रावत ने राष्‍ट्रीय सुरक्षा के प्रति अराजक तत्‍वों द्वारा उत्‍पन्‍न किसी भी तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए उठाए गए कदमों और हाल के समय में सीमा पर दुश्‍मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घाटी में तैनात सभी सैनिकों को प्रोत्‍साहित करते हुए सेना प्रमुख ने उन्‍हें आवश्‍वस्‍त किया कि पूरे देश को उन पर गर्व है और लोग उनके साथ हैं। बिपिन रावत पांच सेना कमांडर के साथ दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर के गर्वनर एन एन वोहरा से आंतरिक व बाह्य सुरक्षा प्रबंधन के मुद्दों पर चर्चा करने और आतंकी गतिविधियों से और अधिक मजबूती से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने का आ‍ह्वान भी किया।

    यह भी पढ़ें: आतंकी हमलों से फिर थर्राया ब्रिटेन, 3 घटनाओं में 6 की मौत; 20 घायल