Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manipur Encounter: मणिपुर में अज्ञात बंदूकधारियों व पुलिस कमांडों के बीच भारी गोलीबारी, एक जवान घायल

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 30 Dec 2023 09:41 PM (IST)

    मणिपुर के मोरेह में शनिवार दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर अज्ञात बंदूकधारियों और पुलिस कमांडो के बीच भारी गोलीबारी में एक कमांडो घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि घायल कमांडो की पहचान 5 आईआरबी के पोंखालुंग के रूप में की गई है फिलहाल घायल कमांडो का पांच असम राइफल्स शिविर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि शुरुआत में दो बम विस्फोट हुए।

    Hero Image
    मणिपुर में बंदूकधारियों व पुलिस कमांडों के बीच भारी गोलीबारी (फाइल फोटो)

    पीटीआई, चूड़चंदपुर। मणिपुर के मोरेह में शनिवार दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर अज्ञात बंदूकधारियों और पुलिस कमांडो के बीच भारी गोलीबारी में एक कमांडो घायल हो गया।

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलिस कमांडो को ले जा रहे वाहनों को उस समय निशाना बनाया जब वे मोरेह से की-लोकेशन प्वाइंट (KLP) की ओर बढ़ रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि इंफाल-मोरेह सड़क मार्ग पर एम चाहनौ गांव के पास हुए हमले में एक कमांडो घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: मणिपुर के उखरुल में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मांपी गई 4.6 की तीव्रता

    घायल कमांडो का चल रहा इलाज

    अधिकारियों ने बताया कि घायल कमांडो की पहचान 5 आईआरबी के पोंखालुंग के रूप में की गई है, फिलहाल घायल कमांडो का पांच असम राइफल्स शिविर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा,

    तेंगनौपाल जिले के मोरेह वार्ड नंबर 9 के चिकिम वेंग में अज्ञात बंदूकधारियों ने मोरेह की कमांडो टीम पर गोलीबारी की और बम फेंके। यह घटना तब हुई जब मणिपुर पुलिस कमांडो इलाके में नियमित टोह ले रहे थे।

    यह भी पढ़ें: मणिपुर में COVID-19 के JN.1 सब-वेरिएंट का पहला मामला आया सामने, 24 घंटे में 600 के पार पहुंचा केस

    पुलिस ने कहा कि शुरुआत में दो बम विस्फोट हुए, इसके बाद 350 से 400 राउंड गोलियां चलीं। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, न्यू मोरेह के प्रवेश द्वार और एम चाहनौ गांव के पास अंधाधुंध गोलीबारी जारी है। सूत्रों ने बताया कि मोरेह में दो घरों में आग भी लगा दी गई।

    comedy show banner
    comedy show banner