Armed Forces Veterans Day: जब भी इस देश को जरूरत पड़ी उत्तराखंड के वीरों ने शौर्य का परिचय दिया- राजनाथ सिंह
Armed Forces Veterans Day रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून पहुंचे हुए हैं। एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून के चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने शौर्य स्थल का लोकार्पण किया और बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

नई दिल्ली। Armed Forces Veterans' Day: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून पहुंचे हुए हैं। एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून के चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने शौर्य स्थल का लोकार्पण किया और बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद रक्षा मंत्री शहीद जसवंत सिंह मैदान पहुंचे और वेटरन रैली में हिस्सा लिया। राजनाथ सिंह सोल ऑफ स्टील अभियान की भी शुरुआत की।
Whenever this country has needed, the bravehearts of Uttarakhand have displayed their indomitable courage & valour to protect the unity, integrity & sovereignty of the country:Defence Minister at Shaurya Sthal War Memorial in Dehradun on the occasion of Armed Forces Veterans' Day pic.twitter.com/BPT5z62BaG
— ANI (@ANI) January 14, 2023
सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर देहरादून में शौर्य स्थल युद्ध स्मारक पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, जब भी इस देश को जरूरत पड़ी है उत्तराखंड के वीरों ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया है।
उन्होंने कहा, जब मैं आप जैसे देश के वीरों के बीच में पहुंचता हूं तो मेरा शीश श्रद्धा से झुक जाता है। आपकी वीरता और बलिदान के दृश्य मेरी आंखों के सामने चमकते रहते हैं। आपने हमारे देश की सीमाओं की रक्षा की है और इसकी एकता और अखंडता को बनाए रखा है।
उन्होंने कहा, भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए रक्षा मंत्रालय में एक समर्पित विभाग है। आप हमारे देश की संपत्ति हैं। पेंशन, चिकित्सा और अन्य सुविधाएं जो देश आपको देता है, आपके प्रति सम्मान दिखाने के छोटे-छोटे तरीके हैं। पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा, जब मेरी यात्रा की योजना बन रही थी तो मुझे बताया गया कि देहरादून में सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस का आयोजन किया जा रहा है जहां बहुत ठंड है। मैंने कहा, देश के गृह मंत्री के रूप में, मैं रात में -14 डिग्री सेल्सियस में रहा हूं। तो मैं देहरादून की ठंड में आने से क्यों डरूं?
#WATCH | "When plans for my visit were being drawn, I was told Armed Forces Veterans Day is being organised in Dehradun which is very cold. I said,as the country's HM,I've been in -14°C at night. So, why should I be scared of coming to the cold in Dehradun?" says Defence Minister pic.twitter.com/WzZBRcywSJ
— ANI (@ANI) January 14, 2023
वेटरन की भीष्म पितामह से की तुलना
राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम के दौरान वेटरन की भीष्म पितामह से तुलना की। उन्होंने कहा कि समाज के लिए संकल्पित पूर्व सैनिक बड़े से बड़ा काम कर सकते हैं। जब-जब देश को जरूरत पड़ी उत्तराखंड के वीर अग्रिम पंक्ति में खड़े रहे। कारगिल से लेकर विभिन्न युद्धों में उत्तराखंड के वीरों ने अपने हौसले से दुश्मन को पस्त कर दिया। उनके बलिदान व त्याग को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।