Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने नए नियमों के तहत अप्रेंटिसशिप स्टायपेंड बढ़ाया, अब मिलेंगे 10 हजार से ज्यादा

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 07:38 AM (IST)

    अप्रेंटिसशिप को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अप्रेंटिसशिप स्टायपेंड 6800 रुपये से बढ़कर 12300 रुपये प्रति माह कर दिया है। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने प्रशिक्षुता नियम 1992 में महत्वपूर्ण बदलावों को अधिसूचित किया है। यह अधिसूचना कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी की अध्यक्षता में हुई 38वीं केंद्रीय अप्रेंटिसशिप परिषद की बैठक के कुछ दिनों बाद आई है

    Hero Image
    सरकार ने नए नियमों के तहत अप्रेंटिसशिप स्टायपेंड बढ़ाया (सांकेतिक तस्वीर)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अप्रेंटिसशिप को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अप्रेंटिसशिप स्टायपेंड 6,800 रुपये से बढ़कर 12,300 रुपये प्रति माह कर दिया है। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने प्रशिक्षुता नियम, 1992 में महत्वपूर्ण बदलावों को अधिसूचित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बदलावों से डिग्री अप्रेंटिसशिप को बढ़ावा देने, दूरस्थ या वर्चुअल अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण, क्षेत्रीय बोर्डों का विस्तार, उद्योगों का व्यापक कवरेज और मानक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए समावेशिता सुनिश्चित करने जैसे सुधार भी सामने आएंगे।

    यह अधिसूचना कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी की अध्यक्षता में हुई 38वीं केंद्रीय अप्रेंटिसशिप परिषद की बैठक के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें युवाओं और नियोक्ताओं को अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित करने हेतु नियमों में बदलावों को मंजूरी दी गई थी।